24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेट की परीक्षा में सीतयोग के छात्रों का रहा जलवा

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले के सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 विद्यार्थियों ने गेट की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. इससे संस्थान के छात्रों व उनके परिजनों में काफी खुशी है.परीक्षा में उतीर्ण होनेवाले छात्रों को संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने पुष्प गुच्छे देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि संस्थान […]

औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद जिले के सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 विद्यार्थियों ने गेट की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. इससे संस्थान के छात्रों व उनके परिजनों में काफी खुशी है.परीक्षा में उतीर्ण होनेवाले छात्रों को संस्थान के चेयरमैन कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने पुष्प गुच्छे देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि संस्थान के लिए गौरव का विषय है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे संस्थान के द्वारा दी गयी अध्ययन से ऐसी बड़ी परीक्षाओं में उतीर्ण कर रहे हैं.
सीतयोग प्रोद्योगिकी संस्थान में ही अंतिम वर्ष के छात्रों की गेट क्लासेज की तैयारी कराई जाती है, साथ में टॉप टेन को छात्रावास में निःशुल्क खाने एवं रहने की व्यवस्था रहती है. यह सब संस्थान के सचिव ई राजेश कुमार सिंह का है. संस्थान के कुल सचिव डॉ विजय कुमार सिंह के माध्यम से संभव हुआ है. इस मौके पर कुल सचिव ने भी गेट उतीर्ण छात्रों को धन्यवाद दिया.मौके पर संस्थान के प्राचार्य अश्विनी कुमार, प्राचार्य डिप्लोमा, डाॅ अरविंद राय, गेट के संयोजक प्रो अभय कुमार दुबे, मेकेनिकल हेड प्रो अखिल कुमार, कंप्यूटर साइंस हेड प्रो सरोज रंजन सिविल हेड प्रो रिषभ राज, एचआर हेड सचिन कुमार, मैनेजमेंट हेड प्रो फराज अहमद आदि मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें