Advertisement
पांच करोड़ के अफीम के साथ दो गिरफ्तार
गुरुचरण लाइन होटल के पास पुलिस को मिली कामयाबी होटल मालिक को गिरफ्तार करने के फिराक में है पुलिस औरंगाबाद नगर : बारुण थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को जोगिया गांव स्थित गुरुचरण लाइन होटल से 40 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की […]
गुरुचरण लाइन होटल के पास पुलिस को मिली कामयाबी
होटल मालिक को गिरफ्तार करने के फिराक में है पुलिस
औरंगाबाद नगर : बारुण थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को जोगिया गांव स्थित गुरुचरण लाइन होटल से 40 किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब पांच करोड़ रुपये बतायी जा रही है.मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुचरण लाइन होटल के मालिक गुरुचरण सिंह अपने साथियों के साथ भारी मात्रा में अफीम लाया है. गुप्त सूचना के आधार पर दो टीमों का गठन किया गया, जिसमें एक टीम का नेतृत्व एसडीपीओ सदर पीएन साहू और दूसरी टीम का नेतृत्व मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णनंदन कुमार कर रहे थे. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से होटल को चारों तरफ से घेर लिया और उसके बाद तलाशी करनी शुरू कर दी.
इस दौरान आइटन कार व टायर दुकान के पास से 40 किलो अफीम, साढ़े तीन किलो अफीम का चूर्ण, 40 पैकेट अंगरेजी दवा सहित अन्य पदार्थ बरामद किया गया. साथ ही, धंधेबाज नरारी थाने के रजाक बिगहा निवासी सनाउल्लाह अंसारी व रोहतास जिले के दरिहट थाने के चिलबिला निवासी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने बताया कि पिछले काफी दिनों यह धंधा कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement