औरंगाबाद नगर : ऐतिहासिक सूर्यनगरी देव में तीन दिनों बाद 31 मार्च से चार दिवसीय चैती छठ पूजा प्रारंभ हो जायेगा, जो तीन अप्रैल तक जारी रहेगा. इस दौरान बिहार के अलावे बाहर से आनेवाले श्रद्धालु धीरे-धीरे देव पहुंच कर किराये पर कमरा खोजना शुरू कर दिये हैं. हालांकि, जो लोग अभी से पहुंच रहे हैं, उनमें ज्यादातर दुकानदार व बाहर से आनेवाले श्रद्धालु हैं. जिला प्रशासन ने प्रत्येक वर्ष छठ पूजा शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराते आया है. लेकिन, इस बार कुछ ऐसी बातें है,
जिन्हें बताना जरूरी है, क्योंकि ये बातें धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हैं. देव प्रखंड मुख्यालय से सूर्यमंदिर के मुख्य मार्ग कांजी हाउस, पीर बाबा के मजार के पास मुख्य सड़क पर बह रहा नाली का पानी के कारण आने-जानेवाले लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. इस नाली की मरम्मत के लिए मेला समिति की बैठक में भी मुद्दा उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्यवाई होती नहीं दिखायी दे रही है. जबकि, इसी मार्ग से छठ पूजा में हजारों नहीं, लाखों लोग पैदल यात्रा कर सूर्यमंदिर और सूर्यकुंड तालाब पहुंचते हैं. स्थानीय लोग इस बात को जनप्रतिनिधि से कहना नहीं चाहते, क्योंकि उनका सीधा सा जवाब होता है
फंड में पैसा नहीं है. स्थानीय उपेंद्र कुमार, राजू कुमार, विकास सिंह कहते हैं कि सीओ को भी इसकी मरम्मत के लिए अनुरोध किया गया है. यदि इस नाली की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो यात्रियों व श्रद्धालुओं को सूर्य नारायण के दर्शन के लिए नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ेगा. हालांकि, छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसको लेकर अब से ही जिला प्रशासन द्वारा बंद पड़े चापाकल, जर्जर विद्युत तार पोल की मरम्मत युद्धस्तर पर की जा रही है. वहीं, जिलाधिकारी स्वयं इसका मॉनिटरिंग कर रहे हैं.