24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बोतल शराब के साथ पकड़े गये सैप के दो जवान

झारखंड के नारायणपुर से लाये थे शराब भीड़ का फायदा उठा कर हुए फरार औरंगाबाद/नवीनगर : टंडवा थाने में पदस्थापित दो सैप जवानों को ग्रामीणों ने शराब के साथ धर दबोचा. फिर क्या जितनी मुंह उतनी चर्चा . यानी शराबबंदी पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया. हर किसी के जुबां पर एकही चर्चा रक्षक […]

झारखंड के नारायणपुर से लाये थे शराब
भीड़ का फायदा उठा कर हुए फरार
औरंगाबाद/नवीनगर : टंडवा थाने में पदस्थापित दो सैप जवानों को ग्रामीणों ने शराब के साथ धर दबोचा. फिर क्या जितनी मुंह उतनी चर्चा . यानी शराबबंदी पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया. हर किसी के जुबां पर एकही चर्चा रक्षक ही बने भक्षक, दूध का अगोरा बिल्ली को बनाया आदि तमाम तरह की बातें.
गुरुवार को टंडवा थाने के दो सैप जवान कमला प्रसाद यादव व गनेश सिंह को टंडवा चौक पर ग्रामीणों ने विदेशी शराब के आठ बोतल के साथ नाटकीय ढंग से धर दबोचा. काफी देर तक हंगामा हुआ, पुलिस भी पहुंची. लेकिन, तब तक दोनों शराब छोड़ कर फरार हो चुके थे. हुआ यह कि टंडवा व आसपास के लोगों को मालूम चला कि टंडवा थाने के दो सैप जवान झारखंड से शराब लाकर जम कर पीते और पिलाते हैं.
कुछ ग्रामीण दोनों जवानों पर निगरानी रख रहे थे. झारखंड के नारायणपुर से दोनों जवानों ने विदेशी शराब की आठ बोतलें खरीदी और बाइक से बैठ कर रवाना हो गये. दोनों के पीछे लगे कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसपी डाॅ सत्यप्रकाश को दी. एसपी ने टंडवा थाने को आदेश दिया कि दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जाये. इधर, पुलिस गिरफ्तारी के लिए निकल पड़ी, तो उधर ग्रामीण पीछे-पीछे लगे थे और लगातार सूचना पुलिस को दे रहे थे. सैप जवानों को भानुखाप पेट्रोल पंप के समीप शिकायत का आभास हुआ, तो जपला रोड को छोड़ कर चंद्रगढ़- टंडवा रोड को पकड़ लिया. लेकिन, जब पीछे पड़े ग्रामीणों को यह लगा कि अब पुलिस की पकड़ में वे नहीं आयेंगे, तो ठीक टंडवा चौक पर ग्रामीणों ने कुछ लोगों के सहयोग से धर दबोचा. इसी बीच पुलिस पदाधिकारी आशीष साह व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंच गये. हंगामे का दौर शुरू हो गया. सैकड़ों की भीड़ लग गयी. इसी बीच दोनों जवान भागने में कामयाब हो गये. लेकिन उन दोनों ने सबूत वहीं छोड़ दिया. ग्रामीणों ने दोनों जवानों का फोटो तो लिया ही वीडियो भी बनाया.
बरखास्तगी की होगी कार्रवाई : एसपी
एसपी डाॅ सत्यप्रकाश ने बताया कि शराब के साथ पकड़े गये सैप जवानो पर प्राथमिकी थानाध्यक्ष द्वारा की गयी है. ग्रामीणों ने एक बेहतर काम किया है. सैप जवानों की बरखास्तगी की कार्रवाई भी होगी. कानून सबके लिए एक है. कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा, चाहे वे पुलिस के पदाधिकारी क्यों न हों. मामले में टंडवा के थानाध्यक्ष की भूिमका की भी जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें