Advertisement
नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगनेवाला धराया
औरंगाबाद शहर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले को पीड़ित व्यवसायी ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा और देव पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में देव प्रखंड के दोसमा गांव निवासी ईश्वरी साव के बयान पर विश्रामपुर गांव के विवेक यादव और विकास यादव को आरोपित बनाया […]
औरंगाबाद शहर : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पर लेवी मांगने वाले को पीड़ित व्यवसायी ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा और देव पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में देव प्रखंड के दोसमा गांव निवासी ईश्वरी साव के बयान पर विश्रामपुर गांव के विवेक यादव और विकास यादव को आरोपित बनाया गया है.
मामला यह है कि किराना व्यवसायी ईश्वरी साव के मोबाइल नंबर 9934832365 पर होली पर्व से ही मोबाइल नंबर 7091479283 से लगातार एमसीसी एरिया कमांडर अभय जी का भाई बता कर सात हजार रुपये लेवी की मांग की जा रही थी. लेवी मांगने वाले ने गांव के ही व्यवसायी सत्येंद्र यादव से बात कर आधी-आधी रकम देने का निर्देश दिया. ईश्वरी ने गांव के अन्य लोगों से बात कर रंगे हाथ दबोचने की योजना बनायी. 21 मार्च की रात पुन: लेवी के लिए बात हुई.
व्यवसायी ने 22 मार्च को लेवी देने की बात कही. लेवी मांगनेवाले ने दोमुहान नदी का जगह निर्धारित किया. शाम चार बजे तय जगह पर व्यवसायी पहुंचा तो लेवी मांगने वाले ने उसे अरहर के खेत में खड़े लाल शर्ट पहने व्यक्ति को देने का इशारा किया. जब लाल शर्ट पहना व्यक्ति लेवी की रकम लेने ईश्वरी के पास पहुंचा, तो पहले से ही छुप कर बैठे ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये व्यक्ति का नाम विवेक यादव है और उसने पुलिस को बताया है कि विकास यादव के साथ मिल कर लेवी की वसूली करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement