उत्साह. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का दर्जा बढ़ने का मामला
Advertisement
बीसीए को पूर्ण मान्यता मिलने पर खुशी की लहर
उत्साह. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का दर्जा बढ़ने का मामला औरंगाबाद कार्यालय : अनुग्रह इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे जिलाक्रिकेट लीग मैच के दौरान उस वक्त माहौल खुशनुमा हो गया, जब यह खबर लगी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को पूर्ण मान्यता प्रदान कर दी है. खुशी में जिला क्रिकेट […]
औरंगाबाद कार्यालय : अनुग्रह इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे जिलाक्रिकेट लीग मैच के दौरान उस वक्त माहौल खुशनुमा हो गया, जब यह खबर लगी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) को पूर्ण मान्यता प्रदान कर दी है. खुशी में जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने मैदान में मिठाइयां बांटी और उत्सव मनाया.
रविवार की सुबह इस मैदान पर जिला क्रिकेट लीग 2017 का उद्घाटन औरंगाबाद के एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, नव बिहार टाइम्स के संपादक कमल किशोर, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखार कर निष्पक्षतापूर्वक राज्य स्तर तक पहुंचाने की सलाह देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को पूर्ण मान्यता मिलने की कामना की थी.
कार्यक्रम का संचालन राजद नेता ई सुबोध कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार रवि ने किया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ अंजनी कुमार सिंह, सह सचिव जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष अमित सिन्हा, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव मरगुब आलम, कोषाध्यक्ष अजीत चंद्रा व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
वरुण के हरफनमौला प्रदर्शन से प्राब्लम एकादश जीता : जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे जिला क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैच रोमांच से भरा रहा. प्राब्लम एकादश ने वरुण सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन से औरंगाबाद क्रिकेट एकेडमी को दो रन से पराजित किया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए प्राब्लम एकादश ने वरुण के 40 रन के मदद से 109 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी टीम दो रन से मैच हार गयी. मैच में अंपायर की भूमिका धर्मेंद्र कुमार व जय सिंह ने निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement