28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबीर अंत्येष्टि योजना में नहीं मिल रही फूटी कौड़ी

दाउदनगर अनुमंडल : बीपीएल परिवार के किसी सदस्य का निधन होने के बाद मृतक के अंत्येष्टि के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि देने का प्रावधान है. पहले 1500 रुपये इस मद में दिये जाते थे. वहीं एक सितंबर 2014 के प्रभाव से इसकी राशि बढ़ा कर तीन हजार रुपये कर दी गयी है. […]

दाउदनगर अनुमंडल : बीपीएल परिवार के किसी सदस्य का निधन होने के बाद मृतक के अंत्येष्टि के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत राशि देने का प्रावधान है. पहले 1500 रुपये इस मद में दिये जाते थे. वहीं एक सितंबर 2014 के प्रभाव से इसकी राशि बढ़ा कर तीन हजार रुपये कर दी गयी है.
इस योजना के संचालन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मुखिया व पंचायत सचिव तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड पार्षद व संबंधित वार्ड के तहसीलदार का संयुक्त खाता बैंकों में है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 में सरकार द्वारा इस योजना के तहत राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण इसका तत्काल लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है. संबंधित पंचायत के मुखिया व शहरी क्षेत्र में संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद द्वारा यथासंभव तत्काल सहायता के रूप में कुछ राशि व्यक्तिगत तौर पर प्रदान तो कर दी जाती है. लेकिन, वे भी आज तक इस योजना की राशि आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
इस वित्तीय वर्ष में नहीं आयी राशि
प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक व उर्दू अनुवादक नूरजमां खान ने बताया कि वितीय वर्ष 2016-17 में इस मद की राशि नहीं आयी है. वर्ष 2011-12 में सामान्य घटक में आठ लाख 73 हजार, विशेष घटक में तीन लाख 24 हजार 500, 2012-13 में सामान्य में छह लाख 34 हजार 500 व विशेष में तीन लाख 49 हजार 500, वर्ष 2013-14 में सामान्य में पांच लाख 11 हजार 500 व विशेष में दो लाख 56 हजार, वर्ष 2014-15 में सामान्य में नौ लाख चार हजार व विशेष में तीन लाख 24 हजार तथा 2015-16 में सामान्य में दो लाख 46 हजार व विशेष में 72 हजार रुपये इस प्रखंड को मिले हैं.
जब भी राशि आती है, तो उसे प्रखंड के सभी 15 पंचायतों व दाउदनगर नगर पंचायत को भेजा जाता है. नगर पंचायत क्षेत्र के तीन वार्डों को एक पंचायत के समतुल्य मानक मानते हुए राशि आवंटित की जाती है. इनका कहना है कि मुखिया प्राय: प्रतिदिन कार्यालय आकर इस मद की राशि के बारे में पूछताछ करते रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें