28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर का प्रश्नपत्र लीक मामले में 80 लोग चिह्नित

औरंगाबाद नगर : इंटर परीक्षा के बहुत से विषय के प्रश्न पत्र लीक करा कर छात्रों एवं अभिभावकों के मोबाइल पर उत्तर भेजने के मामले में पुलिस काफी सख्त है . इस मामले में तीन छात्र ,एक अभिभावक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कऱ दी है .साथ ही इस मामले में जुड़े अन्य लोगों […]

औरंगाबाद नगर : इंटर परीक्षा के बहुत से विषय के प्रश्न पत्र लीक करा कर छात्रों एवं अभिभावकों के मोबाइल पर उत्तर भेजने के मामले में पुलिस काफी सख्त है . इस मामले में तीन छात्र ,एक अभिभावक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कऱ दी है .साथ ही इस मामले में जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है .जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा सत्य प्रकाश ने बताया कि अब तक 80 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है,

जिन्हे पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसके लिए सदर एसडीपीओ पीएन साहू के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया है. यदि जिन लोगों का नाम सामने आया है और वे लोग पुलिस के गिरफ्त में आने से बचते रहे तो पुलिस उन्हें छोड़ने वाली नहीं है, बल्कि अप्राथमिकी आरोपित बनाकर संपत्ति की कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जाएगी .एसपी ने कहा की अब तक 15 परीक्षा केंद्र को भी चिन्हित किया गया है ,जिनमें ओबरा में तीन, दाउदनगर में 3 एवं जिला मुख्यालय का 9 परीक्षा केंद्र है. यह जानकारी तकनीकी जांच के माध्यम से मिली है .जो लोग मोबाइल में आने वाले मैसेज को मिटा दिए होंगे तो फिर भी रिकवर कराने के लिए मोबाइल को हैदराबाद लैब में भेजा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें