28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीदारी में हो रही मनमानी

आरोप. भाजपाइओं ने दिया धरना, कहा ओबरा : प्रखंड परिसर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता ओबरा मंडल के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने की. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना के माध्यम से किसानों के धान […]

आरोप. भाजपाइओं ने दिया धरना, कहा

ओबरा : प्रखंड परिसर में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता ओबरा मंडल के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने की. इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना के माध्यम से किसानों के धान की खरीदारी में हो रही अनियमितता को लेकर विरोध जताया गया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
उचित मूल्य पर किसानों के धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. किसान अपने धान को औने-पौने दाम में बिचौलियों के हाथ बेच रहे हैं. साथ ही, बिहार में आये दिन लूट, हत्या, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने की घोषणा तो कर दी है, लेकिन प्रतिदिन शराब की बिक्री राज्य में हो रही है.
वक्ताओं ने कहा कि राज्य में आये दिन भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पहली बार राज्य सरकार ने मीडिया को न्यूज कवरेज करने से रोक लगायी है, जो निंदनीय है. गलत चीज काे उजागर करने पर रोक लगायी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि डिग्री दिलाने के लिए लालकेश्वर व नौकरी दिलाने के लिए परमेश्वर है, जिनका जीता-जागता उदाहरण बिहार के लोग देख रहे हैं. सरकारी विद्यालय, आंगनबाड़ी में घोर अनियमितता बरती जा रही है.
लेकिन, फिर भी स्थानीय पदाधिकारी इस मामले में कोई पहल नहीं कर रहे हैं. सांठ-गांठ कर मामले को दबा दे रहे हैं. राज्य सरकार हर मोरचे पर फेल नजर आ रही है. केंद्र के पैसे से वाहवाही लूट रही है. इस मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष केदार सिंह, कौशल शर्मा, संजय शर्मा, वरुण पांडेय, विश्वनाथ शर्मा, युगल किशोर पांडेय, विनोद नाग, सुरेंद्र पासवान, विजय सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें