औरंगाबाद नगर : जिले में बदहाल शिक्षा व्यवस्था व व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ शहर के गांधी मैदान से आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. लोग शहर के मुख्य सड़क से होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार तक पहुंचे. यहां मौजूद पुलिस छात्रों को अंदर जाने से रोक दिया. इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गये और बिहार सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. स्थिति को बिगड़ते देख डीएम कंवल तनुज, एसपी डाॅ सत्यप्रकाश, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू पहुंचे .
डीएम ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर प्रदेश मंत्री दीपक कुमार व शशि कुमार से वार्ता की. डीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाये जायेंगे. इसके बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद छात्रों ने कुमार बद्री नारायण मार्केट प्रांगण में सभा की. संगठन मंत्री गोपाल शर्मा ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. सीएम ने छात्रों के लिए कोई निर्णय व निश्चय नहीं लिया है. वह निश्चय यात्रा नहीं बल्कि शिक्षा को बरबाद करने के लिये यात्रा कर रहे हैं. राष्ट्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि सीएम ने अपने गांव में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलवाया है. अन्य जिलों के लिए पहल नहीं की गयी. मौके पर अनिल कुमार सिंह,उज्जवल कुमार, राहुल कुमार,सौरभ सिन्हा, अमित कुमार, विकास काली, आशिका कुमारी, गोलू कुमार सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया.