14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने जगायी उम्मीद

स्वच्छ भारत और सुरक्षित वातावरण का दिया संदेश औरंगाबाद शहर : भाग दौड़ की इस जिंदगी में देश के हर नागरिको को स्वच्छता और सुरक्षा बेहद जरूरी है. कल्पना कीजिए अगर सारा देश हरा-भरा हो, व्यवस्थित ट्रैफिक हो, बढ़ती आबादी के बीच अगर शहरी वातावरण गांवों की जैसी हो और उपयोग की सारी सामग्री पूरी […]

स्वच्छ भारत और सुरक्षित वातावरण का दिया संदेश

औरंगाबाद शहर : भाग दौड़ की इस जिंदगी में देश के हर नागरिको को स्वच्छता और सुरक्षा बेहद जरूरी है. कल्पना कीजिए अगर सारा देश हरा-भरा हो, व्यवस्थित ट्रैफिक हो, बढ़ती आबादी के बीच अगर शहरी वातावरण गांवों की जैसी हो और उपयोग की सारी सामग्री पूरी तरह स्वच्छ हो तो मनुष्य का जीवन बेहतर होना लाजिमी है. होली क्रॉस एकेडमी के बच्चों ने रविवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बेहतर भविष्य की उम्मीद जगायी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान तथा प्रभात खबर के बेटी बचाओ अभियान के प्रति आंगतुकों को जागरूक भी किया. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक उम्मीदों से लोगों को रूबरू कराया. विज्ञान प्रदर्शनी में नौंवी कक्षा के छात्र निशांत कुमार,अंकित कुमार,रूपेश कुमार, सौरभ कुमार
और गौतम कुमार ने न्यूक्लियर पावर प्लांट का मॉडल प्रदर्शित कर यह बताया कि इसकी जरूरत कितनी हमारे देश को है. पांचवीं कक्षा की छात्रा अनुष्का भारती और काजल सिंह ने औरंगाबाद शहर का व्यवस्थित मॉडल लगाकर यह दिखाया कि किस तरह से यह जिला विकास की ओर अग्रसर है. बड़े-बड़े मॉल ,शहर के बीच हरियाली,आसमान छूती होटले, मार्ट और हाइवे की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह व्यवस्थित कर स्वच्छता का संदेश दिया. छठीं कक्षा की छात्रा प्रिया,काजल और आर्या ने रैन वाटर हार्वेस्टिन का मॉडल प्रस्तुत कर यह जताया कि कैसे हम बरसात के दिनों में मकानों के छतो पर बरबाद होने वाले पानी को सुरक्षित रख काम आने योग्य बना सके. छठी कक्षा की छात्रा निकिता, बबली और प्रीति ने प्रभात खबर के बेटी बचाओ अभियान को अपने मॉडलो पर उकेरा और बताया कि आज बेटियां किसी से कम नहीं है, जरूरत है उन्हें बचाने की. चौथी क्लास के छात्र सुमन,सौरभ और अंकुर ने स्वच्छ भारत अभियान पर मॉडल प्रस्तुत किया. पांचवीं कक्षा की छात्रा मोही कुमारी और आरती कुमारी ने सिक्का उगलने वाला एटीएम का मॉडल प्रस्तुत कर बताया कि छोटे बच्चो को भी उनके जरूरत के अनुसार सिक्का उगलने वाला एटीएम जरूरी है. विज्ञान प्रदर्शनी के प्रारंभ में कार्यक्रम का उदघाटन सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद,कुटुंबा बीडीओ मनोज कुमार, प्रो बीएन दास,प्रो रामाधार सिंह,शिक्षक रामायण प्रसाद सिंह, विद्वान आचार्य संजय मिश्रा, ज्ञानेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विनय सिंह, प्रशासक जय कुमार सिंह, अध्यक्ष पंकज सिंह सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें