औरंगाबाद(कोर्ट) : मदनपुर प्रखंड के वार गांव में वंशीधर प्ले स्कूल का उद्घाटन भाजपा के वरीय नेता प्रमोद सिंह, प्रधानाचार्य फादर रिचर्ड डिसूजा व योगेश पाठक ने संयुक्त से किया. मौके पर भाजपा नेता प्रमोद सिंह ने कहा कि विद्यालय के विकास के लिए हर संभव सहायता करेंगे. प्ले स्कूल के माध्यम से बच्चों का संपूर्ण मानसिक विकास होगा.
उन्होंने इस दौरान 10 अत्यंत गरीब बच्चे-बच्चियों के पठन-पाठन में होने वाले खर्च को वहन करने की घोषणा की. इसके लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कहा कि वह आर्थिक रूप से कमजोर माता-पिता के बच्चों व बच्चियों के नाम यथाशीघ्र उपलब्ध कराये. अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस ग्रामीण इलाके में एक प्ले स्कूल खोलना बेहद सराहनीय कदम हैं. इस मौके पर स्कूल के संचालक अमरेंद्र पाठक, दिग्विजय सिंह, धीरेंद्र सिंह, भानु प्रकाश पाठक, अनिल सिंह, सुनील सिंह, शैलेंद्र सिंह, सरपंच कांति देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.