Advertisement
पेंटिंग प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागियों ने दिखाये हुनर, 26 को मिलेगा पुरस्कार
जिला स्थापना दिवस की कड़ी में कार्यक्रम आयोजित औरंगाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा जोरों से की जा रही है. पहले से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में जिलेभर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. […]
जिला स्थापना दिवस की कड़ी में कार्यक्रम आयोजित
औरंगाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा जोरों से की जा रही है. पहले से ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार को शहर के इंडोर स्टेडियम में जिलेभर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के सैकड़ों बच्चे शामिल हुए. यह प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की गयी. वर्ग छह से आठ तक के छात्र-छात्राएं जूनियर समूह में शामिल थे, जिन्हें जल प्रदूषण पर पेंटिंग बनानी थी. वहीं वर्ग नौ से 12 तक के प्रतिभागियों को सीनियर समूह में रखा गया था, जिन्हें रेलवे स्टेशन विषय पर पेंटिंग बनानी थी.
जानकारी देते हुए कार्यक्रम समन्वयक डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि 44वें जिला स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को 26 जनवरी को नगर भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा.
समन्वयक ने बताया कि गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए नगर भवन में प्रतिभागी स्क्रिनिंग में शामिल होंगे. इसी तरह 20 से 25 जनवरी तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर डाॅ हेरंब मिश्र, चंदन पाठक, राजेश चौबे, मो इकबाल, प्रशांत, संजय, सौरभ, रूपाली, सोनम, सोनल, रामशीला, मीना, पूनम आदि लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement