Advertisement
मानव शृंखला सफल बनाने पर की गयी चर्चा
औरंगाबाद नगर. 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में बननेवाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव ने की. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का जो निर्णय लिया है उससे सभी वर्ग […]
औरंगाबाद नगर. 21 जनवरी को शराबबंदी के समर्थन में बननेवाली मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष कौलेश्वर यादव ने की.
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी का जो निर्णय लिया है उससे सभी वर्ग के लोगों को फायदा हुआ है. खास कर गरीब परिवारों का उजड़ा घर खुशहाल हो गया है. महागठबंधन की सरकार ने जो वादे किये थे, उन्हें पूरा करने का काम किया है. इसलिए मानव शृंखला में राजद के कार्यकर्ता भाग लेकर ऐतिहासिक बनायेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंडों में कार्यकर्ताओं के साथ मानव शृंखला में शामिल होंगे, तो जिला स्तरीय नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय में रहेंगे. वहीं, मानव शृंखला में शामिल बच्चों को उत्साहित करेंगे. इस बैठक में सुबोध कुमार सिंह, उदय उज्जवल, डा रमेश यादव, युसूफ आजाद अंसारी, खान इमरोज, संजय यादव, खुर्शीद अहमद, मुकेश गुप्ता, उदय भारतीय सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement