क्राइम. नेमनबिगहा गांव में हुई घटना, शव ढक कर भागा
Advertisement
दहेज के लिए पत्नी की हत्या
क्राइम. नेमनबिगहा गांव में हुई घटना, शव ढक कर भागा बेटी के घर चूड़ा पहुंचाने आये बाप को मिली बेटी की लाश देवकुंड : देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा पंचायत अंतर्गत नेमनबिगहा गांव में दहेजलोभियों ने एक विवाहिता सरोज देवी(23)की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति मृत पत्नी को रजाई […]
बेटी के घर चूड़ा पहुंचाने आये बाप को मिली बेटी की लाश
देवकुंड : देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा पंचायत अंतर्गत नेमनबिगहा गांव में दहेजलोभियों ने एक विवाहिता सरोज देवी(23)की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति मृत पत्नी को रजाई से ढक कर फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शकुराबाद थाना के गगनकुरा निवासी सुरेंद्र बिंद अपनी पुत्री सरोज देवी की शादी औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना क्षेत्र के नेमन विगहा निवासी विजय बिंद के पुत्र रणधीर बिंद से 2014 में धूमधाम से की था. शादी में दान दहेज भी खुब दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष और दहेज की मांग करते थे तथा हमेशा प्रताड़ित करते थे. शनिवार को सरोज देवी का पिता सुलेंद्र बिंद अपनी बेटी के घर चुड़ा, तिलकुट पहुंचाने आया था. दरवाजे पर बेटी की ननद पूनम और बिंदी उनके तीन माह के बेटी कविता को खेला रही थी.
उनसे बेटी के बारे में पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो वे बेटी के कमरे में गये. बेटी को रजाई ओढ़कर सोया पाया .आवाज देने पर नहीं उठने पर रजाई हटाकर देखा तो सरोज मृत पड़ी थी तथा गले पर गला घोटने का निशान पाया . उनके द्वारा हल्ला कर पड़ोसियो को इकठ्ठा किया गया तो सभी लोगों ने हत्या की आशंका जतायी. इसकी सूचना देवकुंड थाना को दिया . थानाध्यक्ष पवन कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया की मृतका सरोज के पिता सुलेंद्र बिंद के बयान पर पति रणधीर बिंद और ससुर विजय बिंद को आरोपित बनाया गया है. मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement