13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम

प्रतियोगिताओं का चलेगा दौर औरंगाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस की तैयारीजोरों से हो रही है. इसको लेकर विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन किया जाना है. शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाई जायेगी. साथ ही सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के […]

प्रतियोगिताओं का चलेगा दौर

औरंगाबाद नगर : जिला स्थापना दिवस की तैयारीजोरों से हो रही है. इसको लेकर विभिन्न प्रतियोगियों का आयोजन किया जाना है. शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने जानकारी देते हुये बताया कि जिला स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाई जायेगी. साथ ही सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. डीइओ ने कहा कि 16 जनवरी को शहर के अनुग्रह इंटर विद्यालय में कक्षा नौ से 13 सीनियर समूह को ‘शराबबंदी राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं कक्षा छह से आठ जूनियर समूह के छात्र-छात्राओं के बीच शहरों में बढ रहा प्रदूषण विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. 18 जनवरी को इंडोर स्टेडियम में कक्षा छह से आठ जूनियर वर्ग का जल प्रदूषण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता,
कक्षा नौ से 12 सीनियर वर्ग के छात्र-छात्रा रेलवे स्टेशन विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित है. 23 जनवरी को गेट स्कूल के खेल मैदान में शिक्षक, शिक्षिका समूह के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता, कक्षा 9 से 12 सीनियर वर्ग के बीच पंजा प्रतियोगिता, शिक्षक, शिक्षिका समूह के बीच पंजा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. 24 जनवरी को नगर भवन में कक्षा छह से आठ जूनियर एवं कक्षा नौ से 12 सीनियर समूह के बीच सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें सम्मलित होने के लिये छात्र-छात्राएं 19 जनवरी को स्क्रींनिंग देंगे. 20 जनवरी को शहर के महाराणा प्रताप चौक से माध्यमिक छात्राओं के द्वारा साइकिल रेस एवं दौड प्रतियोगिता आयोजित होंगे. 25 जनवरी को नगर भवन में माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें