21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ से सनीं शहर की सड़कें, पैदल चलना मुश्किल

हल्की बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल धर्मशाला मोड़ से लेकर टिकरी मोड़ तक सड़क पर बहा नाली का पानी औरंगाबाद कार्यालय : सोमवार की शाम हुई हल्की बूंदा-बूंदी बारिश ने नगर परिषद के पोल खोलकर रख दी है. शहर का सबसे प्रमुख मार्गो में एक है धर्मशाला रोड, जहां कई धर्मस्थली भी हैं और […]

हल्की बारिश ने खोली व्यवस्था की पोल
धर्मशाला मोड़ से लेकर टिकरी मोड़ तक सड़क पर बहा नाली का पानी
औरंगाबाद कार्यालय : सोमवार की शाम हुई हल्की बूंदा-बूंदी बारिश ने नगर परिषद के पोल खोलकर रख दी है. शहर का सबसे प्रमुख मार्गो में एक है धर्मशाला रोड, जहां कई धर्मस्थली भी हैं और इस पथ से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो से आने जाने वाले लोगों की बडी आबादी गुजरती है.
लेकिन मंगलवार की सुबह इस पथ की हालत यह थी कि धर्मशाला मोड से टिकरी मोड़ तक पथ के ऊपर कीचड़ पसरे हुए थे. पथ का कोई भाग ऐसा नहीं था जहां पर कीचड़ और कचरे दिखाई नहीं दें. इनके अलावे इस पथ की हालत यह भी थी कि कई जगहों पर सड़क के ऊपर ही नालियां बह रही थी, घरो से निकलने वाल नालियों की गंदे पानी सड़क पर फैले हुए थे, उससे दुर्गंध भी निकल रहे थे. तीन से चार जगह ऐसे थे जो नालियां घर से निकाल कर सीधे रोड पर बहाई जा रही थी. ऐसे में यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि धर्मशाला रोड नालियों के बहने के लिये ही अधिक उपयोगी रह गयी है, आम लोगों के लिये नहीं. तभी तो लोग सड़क पर चलने के बजाये बगल के खाली पड़े रास्ते से चलने को विवश हो रहे थे.
सड़क पर नालियों का बहना दुर्भाग्यपूर्ण : मनोज
धर्मशाला रोड के ही निवासी मनोज कुमार का कहना है कि यह सडक आम लोगों के चलने के लिये बनी है, लेकिन इस पर नाली बहाया जा रहा है. यह किसी भी परिस्थिति में उचित नही है. नगर परिषद को या तो अविलंब नालियों के बहाव पर रोक लगानी चाहिये या फिर सडक के नीचे पक्के नाली बनाया जाना चाहिये.
धर्मशाला रोड की िकसी को नहीं है सुध : राहुल राज
धर्मशाला रोड में ही इस जिले की सबसे बडी समाजसेवी संस्था आर्यन महाजन नाट्य परिषद का कार्यालय हैं. जिसके अध्यक्ष है राहुल राज, इस संबंध में जब इनसे पूछा गया तो इनका कहना था कि इस रोड को देख रेख करने वाला कोई नही है. सडक टूट कर बिखर गया है, रोड के उपर नाली बहता है. सडक टूटने के कारण पूरे दिन जाम लगा रहता है. स्थानीय प्रशासन को इस पर अमल करना चाहिये, क्योंकि यह आम जनता के लिये सबसे बडी समस्या है.
थोड़ी बारिश में बदतर हो जाती है सड़क : राजू कुमार
थोडी सी ही बारिश में धर्मशाला रोड बद से बदतर हो जाती है. धर्मशाला मोड से टिकरी मोड के बीच जलजमाव की स्थिति हमेशा बनी रहती हैं. इस पर न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियो का ध्यान है और न ही पदाधिकारियों का. जबकि इस पथ से सैकडो लोगों को प्रतिदिन आना-जाना रहता है.
मंदिर के सटे बहता है नाली का पानी: अनिल कुमार
शहर के प्रमुख धर्मस्थली के रूप में बडी दुर्गा मंदिर धर्मशाला मोड के समीप ही अवस्थित है. यहां प्रतिदिन सैकडो श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिये पहुंचते हैं. लेकिन बीच सडक पर जमा नाली का पानी से लोगों को काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब वहां से लोग पैदल गुजरते है और इसी समय दो पहिये व चार पहिये वाहनो से उडे पानी के छिटके लोगो के उपर जाती है.
नाली बहानेवालों पर गंभीर है नप : मो फारूख
इस संबंध में स्थानीय वार्ड पार्षद मो फारूख से जब पूछा गया कि धर्मशाला रोड की हालत काफी खराब है, हल्की बारिश में पूरा पथ पर कचरा पसरा हुआ था और कई जगहो पर नालियो की पानी सडक पर ही बह रही है तो इनका कहना था कि साफ-सफाई तो अक्सर होती है, लेकिन बारिश होने के कारण कीचड फैल गया था और जो नालियां रोड पर बहती है उस पर रोक लगाई जायेगी. इसके लिये नगर परिषद गंभीर है. तत्काल नालियों की सफाई कराई जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें