12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने पांच घंटे जाम की सड़क, बस को किया क्षतिग्रस्त

हादसा. ओबरा में बस से कुचल कर छात्र की मौत के बाद जम कर हंगामा औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के ओबरा में कोचिंग जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद एनएच 98 रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लगभग पांच घंटे तक घर से सड़क तक आक्रोश का नजारा दिखा. पदाधिकारी आक्रोशितों […]

हादसा. ओबरा में बस से कुचल कर छात्र की मौत के बाद जम कर हंगामा
औरंगाबाद शहर : औरंगाबाद के ओबरा में कोचिंग जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद एनएच 98 रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. लगभग पांच घंटे तक घर से सड़क तक आक्रोश का नजारा दिखा. पदाधिकारी आक्रोशितों को समझाते रहे, लेकिन वे मानने को कतई तैयार नहीं थे.
पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, मृतक के परिजन को मुआवजा दो, वाहनों की बेलगाम रफ्तार पर रोक लगाओ का नारा गूंजता रहा.
इस बीच जिस यात्री बस से छात्र की मौत हुई, उस वाहन पर भी आक्रोशितों का गुस्सा फूटा. ईंट पत्थर व लाठी डंडे से बस को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. लगभग पांच घंटे के बाद दाउदनगर भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के पिता सत्येंद्र बैठा व अन्य परिजनों से वार्ता की. मनोज कुमार के साथ बीडीओ कुमार शैलेंद्र, सीओ तारा प्रकाश, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार भी पहुंचे थे. काफी समझाने-बुझाने और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि दिये जाने के बाद परिजन शांत हुए. तब एनएच 98 को महाजाम से मुक्ति मिली.
चलती बस पर चढ़ने में हुआ हादसा : ओबरा शहर के व्यापार मंडल के समीप रहनेवाले टोलासेवक सत्येंद्र बैठा का 16 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार उर्फ गोलू हमेशा की तरह सोमवार की सुबह औरंगाबाद शहर के एक कोचिंग क्लास में जाने के लिए सड़क पर खड़ा था. दाउदनगर से औरंगाबाद जानेवाली रॉकी बस को रोकने के लिए उसने हाथ दिया. इसी बीच चलती बस पर चढ़ने के लिए जैसे ही गेट का दरवाजा पकड़ा, वैसे ही दरवाजा से हाथ छूट गयी और वह सीधे बस के पिछले चक्के की चपेट में आ गया. पता चला कि बस गोलू के सिर पर चढ़ते हुए निकल गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने बस को पकड़ लिया और फिर चालक की जम कर पिटाई की.
हालांकि, बस का सहचालक फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और आक्रोशितों के चंगुल से चालक मंजुराही के रहनेवाले कइल पासवान को बचाया और उसे गिरफ्तार कर थाने भेजा. इधर, मामला समाप्त होने के बाद पुलिस ने शव को जब्त कर औरंगाबाद में पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की.
पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी : ओबरा में व्यापार मंडल के समीप छात्र सौरभ उर्फ गोलू की मौत के बाद आक्रोश की ज्वाला घंटों धधकती रही. किसी तरह प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया, फिर प्राथमिकी की कार्रवाई की गयी. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि गोलू के पिता सत्येंद्र बैठा के बयान पर दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया.
गोलू की मौत के बाद परिजन बेहाल
सुबह-सुबह हर कोई शहर में बढ़ती ठंड पर चर्चा कर रहा था. शांत पड़े शहर में अचानक हुई दुर्घटना के बाद बवाल की गरमी आ गयी. लगभग पांच किलोमीटर तक एनएच 98 महाजाम में तब्दील हो गया. एक तरफ आक्रोश की ज्वाला धधक रही थी, तो दूसरी तरफ चीत्कार गगन को भेद रही थी. दुर्घटना में जिस गोलू की मौत हुई, उसे पूरा शहर जानता था. वह भी तेज तर्रार विद्यार्थी के नाम पर. पता चला कि गोलू के पिता सत्येंद्र बैठा टोलासेवक हैं और मां शीला देवी आंगनबाड़ी सेविका. अपने मां-बाप के दो संतानों में वह बड़ा था और परिजन उस पर काफी कुछ उम्मीद भी लगाये बैठे थे. लेकिन, जब उम्मीद एक झटके में टूट गयी, तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटना लाजिमी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें