Advertisement
सभी प्रखंडों में हो सर्वर की व्यवस्था
धान खरीद प्रक्रिया पर जिला सहकारिता अध्यक्ष ने उठाये सवाल औरंगाबाद नगर : धान अधिप्राप्ति के लिए विभाग द्वारा जो मापदंड निर्धारित किये गये हैं, उसके मुताबिक जिले में धान की खरीदारी लक्ष्य के अनुसार कर पाना संभव नहीं है. कारण यह है कि यह जिला सुदूरवर्ती इलाके में हैं. कई प्रखंडों में सर्वर काम […]
धान खरीद प्रक्रिया पर जिला सहकारिता अध्यक्ष ने उठाये सवाल
औरंगाबाद नगर : धान अधिप्राप्ति के लिए विभाग द्वारा जो मापदंड निर्धारित किये गये हैं, उसके मुताबिक जिले में धान की खरीदारी लक्ष्य के अनुसार कर पाना संभव नहीं है. कारण यह है कि यह जिला सुदूरवर्ती इलाके में हैं. कई प्रखंडों में सर्वर काम नहीं कर पा रहा है, जिसके कारण किसानों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है. इस परिस्थिति में धान की खरीदारी करना काफी कठिन है.
उक्त बातें जिला सहकारिता अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कही. उन्होंने आगे कहा कि पूर्वज के नाम पर किसानों की जमीन का डिमांड चला आ रहा है. मारफती रसीद के आधार पर धान की खरीदारी पहले की जाती थी, लेकिन इस बार विभाग ने उस पर भी पाबंदी लगा दी है. वहीं अब तक पैक्स को मिलरों से टैग नहीं किया गया है. जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान की खरीदारी करने के लिए कटिबद्ध हैं. यदि विभाग ऑनलाइन सुविधा को सरल कर दें, सभी प्रखंडों में सर्वर की व्यवस्था करा दी जाये और सभी मिलरों से टैग कर दिया जाता है, तो हम सभी पैक्स अध्यक्ष लक्ष्य के अनुसार धान की खरीदारी कर सकेंगे. अन्यथा इसका विरोध करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ पार्टियों के लोग धान अधिप्राप्ति को लेकर धरना दे रहे हैं. ऐसे लोग व जनप्रतिनिधि पैक्स अध्यक्ष पर बिना कागजात के धान लेेने के लिए दबाव बना रहे हैं. उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होने देंगे. अब तक जिले में तीन हजार 16.8 एमटी धान की खरीदारी 240 किसानों से की जा चुकी है. 147 किसानों को पैसा का भुगतान भी किया जा चुका है. प्रेसवार्ता में उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, मोहन सिंह, उपेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement