सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण जाम में फंसे वाहन.
Advertisement
बिजली के लिए सड़क जाम, एनएच पर चार किमी तक लगी वाहनों की कतार
सड़क जाम कर प्रदर्शन करते ग्रामीण जाम में फंसे वाहन. औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद शहर से सटे तीन गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा गांव में पोल, तार व ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाने के खिलाफ मंगलवार को गांववालों का आक्रोश फूट पड़ा. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 98 को खैरा-खैरी मोड़ के समीप जाम कर आवागमन […]
औरंगाबाद नगर : औरंगाबाद शहर से सटे तीन गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग द्वारा गांव में पोल, तार व ट्रांसफाॅर्मर नहीं लगाने के खिलाफ मंगलवार को गांववालों का आक्रोश फूट पड़ा. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 98 को खैरा-खैरी मोड़ के समीप जाम कर आवागमन को ठप कर दिया और विभाग के पदाधिकारियों के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किये जाने के कारण करीब चार किलोमीटर तक वाहन कतार में खड़े रहे. इस दौरान प्रकाशपर्व में शामिल होनेवाले कई पर्यटकों के भी वाहन जाम में फंसे रहे. सड़क जाम का नेतृत्व खैराबिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से अब तक दरियापुर, भुइंया बिगहा, छेदी बिगहा में बिजली की सुविधा नहीं मिली है.
पोल गिरने के बाद ठप है काम : पूर्व में बिजली कंपनी के पदाधिकारी से इसके लिए गुहार लगायी गयी थी. इसके बाद गांव का सर्वे हुआ. बिजली सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इन गांवों में बिजली के पोल गिरा दिये गये. लेकिन, अब तक न तो तार टांगा गया और न ही ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. जब नवंबर महीने में इससे संबंधित शिकायत बिजली कंपनी के पदाधिकारी से की गयी, तो कार्यपालक अभियंता द्वारा कहा गया था कि दिसंबर महीने के अंत तक इन गांवों में बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. लेकिन, जनवरी महीना प्रारंभ हो जाने पर भी इसको लेकर कोई पहल नहीं की गयी. जब बिजली कंपनी के पदाधिकारी से संपर्क साधा गया तो उनके द्वारा कहा गया कि अभी दो-तीन महीने तक कोई कार्य नहीं हो सकता है. इसके बाद गुस्साये गांववालों ने रोड जाम कर दिया.
15 दिनों का दिया अल्टीमेटम : मुखिया श्री सिंह ने कहा कि 15 दिनों में बिजली आपूर्ति इन तीनों गांव में बहाल नहीं हुई, तो अनिश्चितकाल के लिए सड़क को जाम करते हुए बिजली कंपनी के कार्यालय का घेराव किया जायेगा. इस दौरान प्रशासन चाहे गोलियां चलाये या लाठियां बरसाये, हम सभी ग्रामीण इससे डरनेवाले नहीं हैं. इधर, जाम की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहूद अख्तर, नगर थाना के दारोगा मो तलहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि आपकी मांग वरीय पदाधिकारियों के पास रखी जायेगी. जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement