औरंगाबाद नगर : इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं से फॉर्म भरने के नाम पर विभिन्न कॉलेजो द्वारा मनमाने तरीके से रुपये लिये जा रहे हैं. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने इसका विरोध करते हुये आक्रोश जताया. जिला संयोजक सौरभ सिन्हा ने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा इंटरमीडिएट फॉर्म भरने के लिये मात्र 900 रुपये निर्धारित की है, जबकि कॉलेजो द्वारा मनमाने ढंग से 2300 से 2800 रुपये तक लिये जा रहे हैं.
इस तरह से किये जा रहे छात्र-छात्राआंे का शोषण अभाविप बर्दास्त नही करेगी. नगर मंत्री अमित गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में जब फी बढोतरी को लेकर कॉलेज प्रशासन से बात करने की कोशिश की गयी तो वहां से सभी गायब हो गये. अभाविप सभी कॉलेज प्रशासन से बढाई गयी फी को वापस लेने की मांग करती हैं. अगर ऐसा नही किया गया तो अभाविप आंदोलन करेगी. इस मौके पर विक्की कुमार, राहुल कुमार, सचिन कुमार, दीपक कुमार, अमित, नवल उपस्थित थे.