स्वास्थ्य स्वास्थ्य महकमे से जिले को मिलनेवाली हैं कई नयी सौगातें, युवाओं को कैरियर बनाने का मिलेगा मौका
Advertisement
नये साल में पारा मेडिकल, एएनएम जीएएनएम की पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद
स्वास्थ्य स्वास्थ्य महकमे से जिले को मिलनेवाली हैं कई नयी सौगातें, युवाओं को कैरियर बनाने का मिलेगा मौका औरंगाबाद नगर : एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का भवन बन कर तैयार नई उम्मीदों के साथ वर्ष 2017 का आगाज हो चुका है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के महकमे में भी कई चुनौतियों के बीच कुछ बेहतर होने […]
औरंगाबाद नगर : एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का भवन बन कर तैयार
नई उम्मीदों के साथ वर्ष 2017 का आगाज हो चुका है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के महकमे में भी कई चुनौतियों के बीच कुछ बेहतर होने की आस दिखाई दे रही है. हालांकि, मैनपावर की कमी रहने के कारण यह महकमा काफी परेशानियों से जूझ रहा है. फिर भी, इस विभाग में कुछ नया होने की उम्मीद है. जिले में छात्र- छात्राओं को मेडिकल की शिक्षा आसानी से मिल सके, इसके लिए कई तरह के कारगर कदम सरकार व विभाग स्तर पर उठाये गये हैं. इससे उम्मीद जगी है कि यह विभाग नये वर्ष में आम लोगों को कई सौगात दे सकता है. रोजगारपरक मेडिकल की शिक्षा पाने के लिए जिले के छात्र-छात्राओं को भटकना नहीं पड़ेगा.
इसके लिए दाउदनगर अनुमंडल मुख्यालय में लाखों रुपए की लागत से एएनएम स्कूल भवन का निर्माण कराया जा चुका है. पूरी उम्मीद है कि यह अगले सत्र में संचालित हो जायेगा. इसी तरह जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल के आवासीय परिसर में जीएनएम स्कूल की स्थापना हो जायेगी, इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होनेवाली है, वहीं सदर प्रखंड के जम्होर में पारा मेडिकल से शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूल का निर्माण कराया जाना है.
इसके लिए भी जमीन को चिन्हित किया गया है. इस तरह तीन संस्थानों को जिले में चालू हो जाने के बाद मेडिकल की शिक्षा में जिले के छात्र -छात्राओं को आसानी से मिलेगी. इसी तरह सदर अस्पताल में मरीजों को आइसीयू की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके लिए मशीन लगा दी गयी है. बस उद्घाटन होना बाकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement