Advertisement
रंगदारी से शुरू हुई डायरी तो बाइक चोरी पर बंद
औरंगाबाद शहर : बीता वर्ष 2016 कई खट्टी-मिट्ठी यादें दे गया. पुलिस और अपराधियों के बीच चली लुका-छिपी के खेल में पुलिस भारी रही. यही कारण रहा है कि 7538 अपराधी पुलिस की हत्थे चढ़े. 6435 वारंटो का निष्पादन हुआ और 89 उग्रवादी पकड़े गये. औरंगाबाद नगर थाना का कार्य भी मिलाजुला रहा. वर्ष 2016 […]
औरंगाबाद शहर : बीता वर्ष 2016 कई खट्टी-मिट्ठी यादें दे गया. पुलिस और अपराधियों के बीच चली लुका-छिपी के खेल में पुलिस भारी रही. यही कारण रहा है कि 7538 अपराधी पुलिस की हत्थे चढ़े.
6435 वारंटो का निष्पादन हुआ और 89 उग्रवादी पकड़े गये. औरंगाबाद नगर थाना का कार्य भी मिलाजुला रहा. वर्ष 2016 में 391 प्राथमिकियां विभिन्न मामलों में दर्ज की गयीं. वर्ष की शुरुआत रंगदारी के मामले से हुई थी और अंत बाइक चोरी की घटना से हुई. वैसे वर्ष 2017 की दैनिकी की शुरुआत भी हो गयी है. नये साल की शुरुआत मारपीट की घटना से हुई है. बीते वर्ष में बाइक चोरी के मामले सुर्खियों में रहे. नगर थाना की पुलिस चोरों से परेशान रही. कई मुहल्लों के घरों में डाके डाले गये. घर के समीप से बाइक उड़ा ली गयी.
इसका उदाहरण भी अंतिम दैनिकी से देखने को मिला. क्लब रोड निवासी रामानुज कुमार ने बाइक चोरी की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज कराई. पुलिस को रामानुज ने बताया कि वे किराये पर क्लब रोड के एक मकान में रहते हैं. 30 दिसंबर की रात मकान परिसर में लगी बाइक चुरा ली गयी. उसी मकान में किराये पर रह रहे रंजीत कुमार की बाइक भी चोरी हो गयी. वैसे पुलिस इंस्पेक्टर राजेश वर्णवाल ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिये वे हरसंभव कोशिश करेंगे. अपराधियों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement