औरंगाबाद : सूर्यनगरी देव में अपराधियों ने अपहरण कर विवेक कुमार नामक एक 22 वर्षीय युवक की गला काट कर हत्या कर दी. उसका शव रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कुएं से बरामद हुआ. उसके हाथ-पांव बांधे हुए मिले. वह विगत 21 दिसंबर से अपहृत था. इस संबंध में पुलिस ने एक युवती और मृतक के एक मित्र को हिरासत में लिया है.
वहीं, मौके पर पहुंचे एसडीपीओ पीएन साहू ने अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.जानकारी के अनुसार, देव शहर के ही सुनील चंद्रवंशी का पुत्र विवेक कुमार चार दिनों से अपहृत था. परिजनों ने इसकी सूचना 21 दिसंबर को देव थाने की पुलिस को दी थी. परिजनों ने विवेक के अपहरण की आशंका जतायी थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. चार दिन बाद विवेक का शव कुएं से बरामद हुआ, तो पुलिस हरकत में आयी. शव मिलते ही खबर आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. थोड़ी ही देर में काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये.