24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से लोग रहे परेशान

पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने लायी पुलिस थाने से ही सभी को छोड़ा केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में लगाये नारे कहा-पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रहीं दोनों सरकारें औरंगाबाद नगर : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिहार सरकार के खिलाफ शहर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. साथ ही, […]

पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने लायी पुलिस
थाने से ही सभी को छोड़ा
केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में लगाये नारे
कहा-पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रहीं दोनों सरकारें
औरंगाबाद नगर : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बिहार सरकार के खिलाफ शहर में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. साथ ही, रमेश चौक को पूर्ण रूप से जाम कर दिया. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता श्याम सुंदर ने रमेश चौक पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर पूंजीपतियों की गोद में खेल रहे हैं. यही कारण है कि नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं.
पूरे बिहार में लूट मची है. यात्रा के नाम पर पैसाें की वसूली हो रही है. निर्दोष लोगों को जेल भेज रहा है.
जो लोग हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्हें पीटा जा रहा है. इस जिले में पिछले 11 सालों में 6000 हजार निर्दोषों को नक्सली कह कर जेल में डाला गया. सरकार का यही जन विरोधी रवैया बना रहा, तो आगामी वर्ष जन अधिकार पार्टी के लिए संघर्ष वर्ष होगा. पार्टी के जिलाध्यक्ष ईं सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में औरंगाबाद के गांधी मैदान से सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता नीतीश कुमार हाय- हाय, नरेंद्र मोदी हाय-हाय, दो हजार का नोट वापस लो के नारे लगाते हुए रमेश चौक पहुंचे और यातायात को बाधित कर दिया. प्रदर्शनकारी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, महाराजगंज हत्याकांड व भागलपुर में दलितों पर हुए अत्याचार की एसआइटी जांच की मांग कर रहे थे. देखते ही देखते रमेश चौक से जसोइया मोड़, रमेश चौक से ओवरब्रिज व रमेश चौक से नगर थाना तक जबरदस्त जाम लग गया. हालांकि, सुबह से ही रमेश चौक के अगल-बगल सादी वरदी में पुलिस के जवान तैनात थे, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं मिला. जाम से लोग काफी देर तक परेशान रहे. बाद में नगर थाना अध्यक्ष राजेश वर्णवाल दल-बल के साथ रमेश चौक पहुंचे और स्थिति बेकाबू होते देख एसडीपीओ भी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. मान मनौव्वल के बाद भी जब प्रदर्शनकारी डटे रहे, तब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरदस्ती गिरफ्तार कर पुलिस वाहन से नगर थाना ले गयी.
प्रदर्शनकारियों में छात्र परिषद् के प्रदेश महासचिव विजय कुमार उर्फ गोलू यादव, जिलाध्यक्ष विजेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष भास्कर पांडेय, युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव संजय यादव, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष अभीजित कुमार टोनी, नगर प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार गुप्ता, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष रामपुजन सिंह, गोह प्रखंड अध्यक्ष रामाधार राम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, सरयू मेहता, रामप्रवेश साव जअपा जिला सचिव, देव प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, अमरजीत यादव, शंकर जी, राजू सक्सेना, त्रिशुल पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें