25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का नाम रोशन कर रही हैं बेटियां

ओबरा : ओबरा प्रखंड के चंदा पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा में ‘प्रभात खबर’ द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ अभियान’ पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदा पंचायत के मुखिया रंजीत राजवंशी, पंचायत समिति सदस्य कपिल नारायण सिंह, प्रधानाध्यापक प्रियरंजन कुमार कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर […]

ओबरा : ओबरा प्रखंड के चंदा पंचायत स्थित राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा में ‘प्रभात खबर’ द्वारा चलाये जा रहे ‘बेटी बचाओ अभियान’ पर परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदा पंचायत के मुखिया रंजीत राजवंशी, पंचायत समिति सदस्य कपिल नारायण सिंह, प्रधानाध्यापक प्रियरंजन कुमार कश्यप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रधानाध्यापक श्री कश्यप ने किया.
इस मौके पर उपस्थित अभिभावक मुख्य अतिथि व छात्र-छात्राओं को स्कूली छात्रा प्रीति कुमारी, करिश्मा कुमारी, विजयांती कुमारी व आभा कुमारी ने स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. परिचर्चा के दौरान प्रधानाध्यापक ने कहा कि ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ओबरा नहीं बल्कि, औरंगाबाद जिले के सभी प्रखंड में बेटी बचाने व भ्रूणहत्या पर रोक लगाने की दिशा में लोगों को जागरूक कर रहा है.
उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सबों को इसमें हाथ बंटाने की आवश्यकता है. मुखिया रंजीत राजवंशी ने कहा कि आज के परिवेश में लड़का से कहीं बेहतर लड़की भारत का नाम रोशन कर रही है. उन्होंने कहा कि देश प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, महिला आइपीएस किरण बेदी जैसी महिलाओं ने भारत का नाम रोशन कर रही हैं.
पंचायत समिति कपिल सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं है, लेकिन भ्रूणहत्या पर रोक लगाने की पहल जरूरी है. शिक्षक रविशंकर मिश्रा, कृष्णा तिवारी, प्रवीण कुमार रंजन, विनय पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है. इस मौके पर आशुतोष मिश्रा, पवन कुमार, रविरंजन, अमित कुमार, कौशल किशोर मंडल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें