33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो तो नहीं ही मिली 70 हजार रुपये भी गये

14 दिसंबर की रात ओवरब्रिज के समीप से चोरी हुई थी बोलेरो बोलेरो वापस करने के बहाने अपराधियों ने ले लिये 70 हजार रुपये पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार औरंगाबाद शहर : चोरी गयी बोलेरो को लौटाने के एवज में अपराधियों ने 70 हजार रुपये भी ठग लिये. हालांकि, मामले में दो आरोपित […]

14 दिसंबर की रात ओवरब्रिज के समीप से चोरी हुई थी बोलेरो
बोलेरो वापस करने के बहाने अपराधियों ने ले लिये 70 हजार रुपये
पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद शहर : चोरी गयी बोलेरो को लौटाने के एवज में अपराधियों ने 70 हजार रुपये भी ठग लिये. हालांकि, मामले में दो आरोपित पुलिस की पकड़ में आ गये. प्राथमिकी दर्ज हुई और दोनों अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गये. मामला औरंगाबाद शहर से जुड़ा है और घटना ओवरब्रिज के समीप की है. हुआ यह कि गायत्रीनगर जगदेव पथ निवासी प्रसिद्ध सिंह की बोलेरो गाड़ी 14 दिसंबर की रात घर के समीप से ही चोरी हो गयी थी. इस मामले की प्राथमिकी अगले दिन प्रसिद्ध सिंह के बयान पर नगर थाना में दर्ज हुई थी.
चोरी के बाद वाहन मालिक गाड़ी बरामदगी के लिए अपने स्तर से खोजबीन कर रहे थे, तो दूसरी तरफ नगर थाना पुलिस भी तहकीकात में जुटी थी. इसी बीच 20 दिसंबर यानी मंगलवार को प्रसिद्ध सिंह के भाई धनंजय कुमार को एक मोबाइल नंबर कहीं से मिला. पता चला कि इस नंबर पर बात करने से उन्हें सफलता मिलेगी. धनंजय ने प्राप्त मोबाइल नंबर पर फोन लगाया, तो नवीनगर के दिघी गांव निवासी पवन कुमार से बात हुई. बात-बात में पवन ने गाड़ी देने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की मांग की. बात मोल-जोल तक पहुंची और 70 हजार में फाइनल हो गया.
पवन ने बताया कि सासाराम शहर के वार्ड 37 शोभागंज के गुड्डू कुमार उर्फ विकास और गौतम कुमार उर्फ दारा पैसे लेने ओवरब्रिज पहुंचेंगे. तय समय यानी, बुधवार को 11 बजे के करीब धनंजय पैसा लेकर ओवरब्रिज पहुंचे और गुड्डू व गौतम एक अन्य व्यक्ति के साथ पैसा लेने पहुंचे. धनंजय से इन लोगों ने पैसा ले लिया, लेकिन गाड़ी देने में आनाकानी करने लगे.
इसी बीच पवन से धनंजय की बात हुई और फिर चंद सेकेंड में उसका मोबाइल ऑफ हो गया. गुड्डू और गौतम आनाकानी करने लगे, जबकि उनके साथ का तीसरा आदमी रुपये लेकर फरार हो गया. इसी बीच नगर थाना का गश्ती दल भी मौके पर पहुंच गया. मामले की भनक पाते ही पुलिस ने गुड्डू और गौतम को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में धनंजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें