अपराध. नगर पर्षद चुनाव नजदीक आते ही बिगड़ा माहौल
Advertisement
पार्षद पर जानलेवा हमला
अपराध. नगर पर्षद चुनाव नजदीक आते ही बिगड़ा माहौल एक नामजद समेत तीन पर वार्ड पार्षद ने करायी एफआइआर औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर के वार्ड 24 के पार्षद मो फारूख अंसारी पर शनिवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. उन पर गोली भी चली, लेकिन वह बाल-बाल बच गये. इस घटना की प्राथमिकी नगर […]
एक नामजद समेत तीन पर वार्ड पार्षद ने करायी एफआइआर
औरंगाबाद : औरंगाबाद शहर के वार्ड 24 के पार्षद मो फारूख अंसारी पर शनिवार की रात अपराधियों ने जानलेवा हमला किया. उन पर गोली भी चली, लेकिन वह बाल-बाल बच गये. इस घटना की प्राथमिकी नगर थाने में फारूक के बयान पर दर्ज की गयी है. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें इसलाम टोली के रिंकू खां व दो अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. वार्ड पार्षद ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात साढ़े 10 बजे वह एक होटल से खाना खाकर अपने भाई अब्बू कासिम अंसारी और दामाद जियाउल रहमान के साथ घर जाने के लिए डीसीएम गली जा रहे थे. रास्ते में मिले रिंकू ने उन्हें देखते ही कहा कि ‘यही नेता है, गोली मार दो.’ इसके बाद दो लोगों ने पिस्टल निकाल कर भाई व दामाद को धमकाना शुरू कर दिया.
इस दौरान जब सभी भागने लगे, तो रिंकू ने जान मारने की नीयत से दो बार गोली चलायी. हालांकि शुक्र रहा कि गोली सिर के ऊपर से निकल गयी. गोली की आवाज सुन कर परिजन वहां पर पहुंच गये. इसके बाद सभी आरोपित भाग खड़े हुए. वार्ड पार्षद ने कहा कि चुनावी मामलों को लेकर उनकी हत्या की साजिश रची गयी थी. इधर, इस मामले के मुख्य आरोपित रिंकू के पिता मो मुसलिम ने पुलिस की ही कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि उनके परिवारवालों के साथ गाली-गलौज की गयी और उलटा उनके बेटे पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. यह अन्याय है. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की बात चर्चा में है. हालांकि पुलिस के पदाधिकारी गिरफ्तारी पर अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं.
नगर थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचे वार्ड पार्षद मो फारूक.
किसी ने की निंदा, किसी ने बताया चुनावी स्टंट
पार्षद पर हमले को लेकर रविवार को पूरे दिन शहर में चर्चाओं का बाजार गरम रहा. चौक-चौराहों, होटलों से लेकर वार्ड 24 में घटना पर लोग एक-दूसरे से बात करते रहे. किसी ने घटना की निंदा की, तो किसी ने अपराधियों को पकड़ने की मांग पुलिस से की. कहीं-कहीं इसे चुनावी स्टंट भी करार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement