उत्साह. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर हर्षोल्लास का रहा माहौल, शहर में निकला विशाल जुलूस
Advertisement
अमन का दिया संदेश, दहशतगर्दी का विराेध
उत्साह. पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर हर्षोल्लास का रहा माहौल, शहर में निकला विशाल जुलूस औरंगाबाद शहर : पैगंबर मोहम्मद सल्लाहे अलैहे वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर केंद्रीय इस्लामिक संस्था दारूल उलुम फैजाने सैयदना से मुफ्ती सैयद शाह असगर इमाम कादरी के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया. इसमें फैजान सैयदना के सभी […]
औरंगाबाद शहर : पैगंबर मोहम्मद सल्लाहे अलैहे वसल्लम के जन्मदिवस के मौके पर केंद्रीय इस्लामिक संस्था दारूल उलुम फैजाने सैयदना से मुफ्ती सैयद शाह असगर इमाम कादरी के नेतृत्व में एक विशाल जुलूस निकाला गया. इसमें फैजान सैयदना के सभी शिक्षक, छात्र व शहर के लोग शामिल हुए. बड़ी मसजिद के समीप संबोधित करते हुए इमाम कादरी ने कहा कि इस्लाम अमन व शांति का पैगाम देता है. असल इस्लाम सुफीज्म है, जो लोग इसलाम के नाम पर आतंक फैलाते हैं, मासूम व बेगुनाहों की हत्या करते हैं, वे कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते. हमारे पैगंबर दुनिया में रहमत बन कर आये थे. एक सच्चे मुसलिम की शान यह नहीं है कि वह बेगुनाहों की हत्या करे.
हमारा कुरान कहना है कि हम एक-दूसरे से मोहब्बत करें और शांति का पैगाम दें. जुलूसे मोहम्मदी में बनारस से आये अल्लामा मुहम्मद कादरी ने कहा कि इसलाम में दहशतगर्दी हराम है. हमारे नबी पृथ्वी पर काले-गोरे, अमीर-गरीब का फर्क मिटाने आये थे. जुलूस सैयदना से टिकरी मोड़, अलीनगर, पठानटोली होते हुए जामा मसजिद पहुंचा था और फिर शहर के विभिन्न भाग होते हुए फैजाने सैयदना वापस लौट गया. जुलूस में प्रिसिंपल मुफ्ती अफसर कादरी, मौलाना अब्दुलकुदुस, मौलाना फैज अब्दुरहीम, मदरसा के सचिव खान इमरोज, सल्लू खां, जिया खान, बबन जर्राह आदि मौजूद थे.
इधर, दारूल उलुम फैजाने हाफिज मिल्लत अलीनगर से जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गयी. जिसमें हजरत अल्लामा मुफ्ती बदरे आलम शामिल हुए. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान इस्लाम के विचारधारा पर गंभीरता से प्रकाश डाला. मौके पर इबरार आलम, मदरसा के सचिव फारूख अंसारी, मो कलीमुद्दीन अंसारी, मो इरफान, हजरत कारी इबरार आलम, मास्टर बशीरुद्दीन आदि मौजूद थे. विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए जुलूस फैजाने हाफिज मिल्लत पहुंची और फिर सलाम दुआ कर कार्यक्रम खत्म हुआ.
सूफिज्म को बताया इसलाम की असल विचारधारा, कहा-बेगुनाहों को मारने की इजाजत नहीं देता कुरान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement