औरंगाबाद शहर : बिहारमें आैरंगाबाद शहर के सत्येंद्रनगर मुहल्ले में एक घर में चल रहे देह व्यापार के एक अड्डे पर शनिवार को मुहल्लेवालों का आक्रोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा. एक साथ मुहल्ले के पुरुषों व महिलाओं ने उस ठिकाने पर धावा बोल दिया. देह व्यापार के धंधे में लिप्त तीन लोगों को पकड़ा और जम कर इनकी पिटाई भी कर दी.
Advertisement
देह व्यापार में तीन धराये, मुहल्लेवालों ने की धुनाई
औरंगाबाद शहर : बिहारमें आैरंगाबाद शहर के सत्येंद्रनगर मुहल्ले में एक घर में चल रहे देह व्यापार के एक अड्डे पर शनिवार को मुहल्लेवालों का आक्रोश सातवें आसमान पर जा पहुंचा. एक साथ मुहल्ले के पुरुषों व महिलाओं ने उस ठिकाने पर धावा बोल दिया. देह व्यापार के धंधे में लिप्त तीन लोगों को पकड़ा […]
वैसे, इस दौरान दो लोग किसी तरह वहां से बच कर भागने में सफल हो गये. पकड़े गये लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मौके पर पकड़े गये तीनों की काफी देर तक मुहल्ले के लोगों ने खुद ही पिटाई की. अड्डे पर पकड़े गये परमेश्वर नामक युवक का मुहल्ले के ही कुछ लोगों ने मुंडन करा दिया. उसके बाल व मूंछ काट दिये. मुंडन के बाद नाराज लोगों की भीड़ ने उसे आसपास में घुमाया भी. जो महिलाएं पकड़ी गयी थीं, उनमें एक आंगनबाड़ी सेविका बतायी गयी है.
उसकी भी लोगों ने पिटाई कर दी. शनिवार की शाम इस हाइवोल्टेज ड्रामे का मामला नगर थाने तक भी पहुंचा. लेकिन, तब तक पकड़ा गया युवक फरार हो चुका था. नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल, दारोगा राजकुमार व शेखर सौरभ उस ठिकाने पर पहुंचे, जहां, कथित तौर तौर पर, सेक्स रैकेट चल रहा था. घर की मालकिन से थानाध्यक्ष ने पूछताछ की. उसी घर में मिली फेसर के एक आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका से भी थानाध्यक्ष ने पूछताछ की. दोनों महिलाओं को तत्काल जोरदार फटकार भी लगी. थानाध्यक्ष ने मकान मालकिन को फटकारते हुए चेताया कि आइंदा इस तरह की शिकायत मिली, तो जेल के सिवा और कोई रास्ता नहीं होगा.
पता चला है कि सत्येंद्रनगर मुहल्ले के उस मकान में काफी दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा था. मुहल्ले में रहनेवालों ने मकान मालकिन को कई बार आगाह भी किया था. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ.
शनिवार की शाम को यहां के कुछ लोगों को पता चला कि ऊपरोक्त ठिकाने पर चार-पांच लोग पहुंचे हैं और देह व्यापार में लिप्त हैं. कुछ ही देर में मुहल्ले के लोग जमा होकर एक साथ टूट पड़े. अचानक हुए हमले से घबराये दो लोग जैसे-तैसे भाग निकले, लेकिन एक युवक, मकान मालकिन और आंगनबाड़ी सेविका को लोगों ने पकड़ लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement