Advertisement
दबाव बना कर हस्ताक्षर करवाने का लगा आरोप
दाउदनगर अनुमंडल. प्रखंड के गोरडीहां पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य विनोद रजक ने बीडीओ को आवेदन देकर दबाव बना कर हस्ताक्षर करा लेने का आरोप मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया है. वार्ड सदस्य के अलावे सरपंच प्रतिनिधि सुभाष यादव, बिरजा सिंह, विनोद सिंह, सिद्धेश्वर चौधरी, सुनील चौधरी, महेन्द्र सिंह, केसरी देवी, प्रमिला देवी […]
दाउदनगर अनुमंडल. प्रखंड के गोरडीहां पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड सदस्य विनोद रजक ने बीडीओ को आवेदन देकर दबाव बना कर हस्ताक्षर करा लेने का आरोप मुखिया प्रतिनिधि पर लगाया है.
वार्ड सदस्य के अलावे सरपंच प्रतिनिधि सुभाष यादव, बिरजा सिंह, विनोद सिंह, सिद्धेश्वर चौधरी, सुनील चौधरी, महेन्द्र सिंह, केसरी देवी, प्रमिला देवी समेत करीब छह दर्जन ग्रामीणों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन में वार्ड सदस्य ने कहा है कि वार्ड संख्या सात का चयन मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में से गली, नाली पक्कीकरण एवं ग्रामीण पेय जल निश्चय योजना में किया गया है. वार्ड विकास समिति के सचिव एवं वार्ड जल आपूर्ति समिति के सचिव में मुखिया प्रतिनिधि ने कथित रूप से दबाव बनाकर हस्ताक्षर करा लिया और दूसरे व्यक्ति का नाम लिखकर भेज दिये. इस संबंध में पूछे जाने पर मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार शर्मा ने कहा किआरोप बिल्कुल गलत व बेबुनियाद है. वार्ड सदस्य कुछ लोगों के बहकावे में आकर आरोप लगा रहे हैं.
पूरी रात ठिठुरते रहे फुटपाथ पर सोनेवाले गरीब व रिक्शाचालक
ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. शाम होते ही कोहरे की चादर घनी हो जा रही है. बुधवार के दिन दोपहर तक कुहासा छाया रहा. एक बजे दिन में सूर्य का दर्शन हुए.
तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इसके पहले की स्थिति यह थी कि ठंड के प्रकोप से लोग परेशान थे, खासकर गरीब व कमजोर वर्ग के लोगों के लिए ठंड से बचाव करना मुश्किल भरा काम है. रिक्शा चालक, ठेला चालक और फुटपाथ पर जीवन बसर करनेवाले लोग अपनी जान बचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ टकटकी लगाये बैठे हैं. इन्हें हर पल इंतजार है कि आज और अब प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement