33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगा कर दिया योजनाओं का लाभ

डीएम कंवल तनुज के नेतृत्व में पहुंचा प्रशासनिक अमला औरंगाबाद नगर : मंगलवार की सुबह नक्सलग्रस्त क्षेत्र सहियार सहित आस-पास के इलाके में रह रहे लोगों के लिए एक सुखद सुबह थी. जिला प्रशासन का राहत सेवा दल सरकार की विकास योजनाओं को लेकर नक्सलग्रस्त सहियार पहुंचा. ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ योजना लेकर डीएम कंवल […]

डीएम कंवल तनुज के नेतृत्व में पहुंचा प्रशासनिक अमला

औरंगाबाद नगर : मंगलवार की सुबह नक्सलग्रस्त क्षेत्र सहियार सहित आस-पास के इलाके में रह रहे लोगों के लिए एक सुखद सुबह थी. जिला प्रशासन का राहत सेवा दल सरकार की विकास योजनाओं को लेकर नक्सलग्रस्त सहियार पहुंचा. ‘आपकी सरकार, आपके द्वार’ योजना लेकर डीएम कंवल तनुज के नेतृत्व में जिला प्रशासन जब नक्सल प्रभावित क्षेत्र सहियार गांव पहुंचा, तो लोगों में खुशी की दौड़ गयी. घंटों देर तक इन गांववालों के बीच रह कर जिला प्रशासन की टीम ने सरकार की योजनाओं को लाभुकों तक पहुंचाया. इस दौरान जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन ने एक शिविर भी लगाया.
इस शिविर के माध्यम से गांव में रह रहे वैसे लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की गयी, जो शारीरिक रूप से अशक्त और विकलांग थे. जिला प्रशासन के साथ पहुंची चिकित्सा दल में शामिल चिकित्सकों ने विकलांगों को प्रमाण पत्र देते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच कर दवाएं भी उपलब्ध करायी. जीवन रक्षक दवाएं पाकर सहियार सहित आस-पास के गांव के लोग जिला प्रशासन के इस कार्य की खूब तारीफ कर रहे थे.
इस विकास शिविर में वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, परवरिश योजना का लाभ, आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाणपत्र बनाया गया. गांव में बहुत से ऐसे गरीब लोग मिले, जिनकी उम्र ज्यादा हाेने के बावजूद उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा था. वजह यह थी कि ये लोग अब तक प्रखंड मुख्यालय तक भी नहीं पहुंच पाये थे. प्रशासन ने गांववालों के दरवाजे पर पहुंच कर इन योजनाओं का लाभ दिया, इसको लेकर लोग खूब उत्साहित दिखे. साथ ही, नक्सलग्रस्त क्षेत्र के बच्चों के बीच जिला प्रशासन ने क्रिकेट टूर्नामेंट भी करवाया. पूरे दिन गांव में मेले का नजारा रहा.
कार्यक्रम में शामिल हुए स्कूली बच्चे भी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें