दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर में खेल मैदानों की स्थिति अच्छी नहीं है. अनुमंडल मुख्यालय के विभिन्न खेल मैदानों के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित खेल मैदानों पर खेलकूद गतिविधियों व दौड़ की प्रैक्टिस करते युवा व बच्चे तो दिखते हैं, लेकिन कोई भी खेल मैदान ऐसा नहीं है, जो प्रैक्टिस के अनुकूल हो. दिन-प्रतिदिन खेल मैदानों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. ऐसे ही मैदान में युवा प्रैक्टिस करने को विवश हैं. खेल मैदानों के विकास के लिए कोई ठोस योजना नहीं दिखती है, जिससे खेल मैदान और खेल के स्थिति में सकारात्मक बदलाव हो सके.
अनुमंडल मुख्यालय के अशोक इंटर स्कूल, राष्ट्रीय इंटर स्कूल स्टेडियम, ट्रेनिंग कॉलेज तरार खेल मैदान प्रैक्टिस व खेलकूद गतिविधियों का केंद्र है. इनके अलावे नीमा, चौरम समेत अन्य गांवों में भी खेल मैदान अवस्थित हैं. किसी भी खेल मैदान की स्थिति प्रैक्टिस के दृष्टिकोण से बेहतर नहीं है. इन खेल मैदानों पर युवा प्रतिदिन सुबह में एथलेटिक्स की प्रैक्टिस करते हैं. कभी-कभी फुटबॉल के बड़े मैच आयोजित किये जाते हैं.