25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध के लिए बनेगी 125 किमी मानव श्रृंखला

औरंगाबाद नगर : शहर के गेट स्कूल में शनिवार को साक्षर भारत मिशन की बैठक हुई़ इसमें 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करने एवं राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के निर्माण पर चर्चा की गयी. जिला सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि बिहार सरकार ने मद्य निषेध अभियान को केंद्र में […]

औरंगाबाद नगर : शहर के गेट स्कूल में शनिवार को साक्षर भारत मिशन की बैठक हुई़ इसमें 21 जनवरी को मद्य निषेध अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करने एवं राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के निर्माण पर चर्चा की गयी. जिला सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि बिहार सरकार ने मद्य निषेध अभियान को केंद्र में रखकर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया है़

इसकी लंबाई संभवत: 4500 किमी है़ औरंगाबाद जिले में यह मानव श्रृंखला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर बारुण से आमस तक एवं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 98 पर ठाकुर बीघा से हरिहरगंज तक लगभग 125 किमी तक बनायी जायेगी़ मानव श्रृंखला में विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवी वर्ग से ऊपर के छात्र, टोला सेवक, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका समूह की महिलाएं, विद्यालयों के शिक्षक आदि मिलाकर कोई 125000 लोग सम्मिलित होंगे. बारुण से नवीनगर होते हुए कुटुंबा तक एवं शिवगंज से रफीगंज गोह होते हुए दाउदनगर तक मानव श्रृंखला के दो सब रूट भी बनाने का प्रस्ताव है.

इस संबंध में सभी प्रखंडों के केआरपी एवं प्रखंड समन्वयक को निर्देश दिया गया है कि रूट चार्ट के 4 किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले सभी विद्यालयों एवं पंचायतों को मिला कर नजरी नक्शा बनाया जाये़ रमेश कुमार केआरपी को जिला स्तर पर कार्यक्रम के संबंध में संयोजन एवं समन्वय का दायित्व दिया गया. मौके पर रामाकांत सिंह, शशिधर सिंह, हर्षदेव प्रेमी, विनय कुमार, सुखदेव सिंह, राजबहादुर सिंह, पूनम कुमारी, शबाना परवीन, यशवंत कुमार ,नरेश कुमार, उमेश पासवान, संजय सिंह, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें