17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘शराब का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर-परिवार’

औरंगाबाद नगर : शनिवार को मद्य निषेध दिवस पर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इसे उपविकास आयुक्त संजीव सिंह,एडीएम रामअनुग्रह सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल छात्र हाथ में बैनर, तख्ती लिये हुए थे, जिस पर ‘शराब का […]

औरंगाबाद नगर : शनिवार को मद्य निषेध दिवस पर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. इसे उपविकास आयुक्त संजीव सिंह,एडीएम रामअनुग्रह सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल छात्र हाथ में बैनर, तख्ती लिये हुए थे,

जिस पर ‘शराब का जो हुआ शिकार, उजड़ा उसका घर परिवार’, आदि नारे लिखे थे़ रैली समाहरणालय के मुख्यद्वार से निकल कर शहर के विभिन्न चौक-चौराहो एवं पुरानी जीटी रोड होकर गुजरी़ डीडीसी ने कहा कि सरकार ने बिहार में पूर्णरूप से शराबबंदी लागू कर चुकी है और इसे शत प्रतिशत लागू करने के लिए जिला प्रशासन का हर अधिकारी दृढसंकल्पित है और मद्य निषेध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन किये जाते रहेंगे.

रैली में राजकीय मध्य विद्यालय नदी घाटी कॉलोनी,राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय नावाडीह,राजकीय युगल मध्य विद्यालय,राजकीय टाउन अंतर कॉलेज,किशोरी कन्या इंटर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर एडीएम राम अनुग्रह सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, सिविल सर्जन डॉ राम प्रताप सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार, गजेंद्र मिश्रा, वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार, प्रमोद पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें