Advertisement
लेंस प्रत्यारोपण शिविर में 62 लोगों का हुआ ऑपरेशन
हर छह माह पर शिविर लगाने का दिया सुझाव औरंगाबाद नगर : बुधवार को शहर के आइएमए हॉल में रामनंदन पांडेय चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय सूबेदार पांडेय की स्मृति में लेंस प्रत्यारोपण किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश व सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित […]
हर छह माह पर शिविर लगाने का दिया सुझाव
औरंगाबाद नगर : बुधवार को शहर के आइएमए हॉल में रामनंदन पांडेय चैरिटेबुल ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय सूबेदार पांडेय की स्मृति में लेंस प्रत्यारोपण किया गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी कंवल तनुज, पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश व सिविल सर्जन डाॅ आरपी सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन करना बहुत अच्छा कार्य है. सतर्कता के साथ ऑपरेशन करें. आप पर विश्वास कर लोग आये हुए हैं. जनता का विश्वास ही पूंजी है. इस तरह के कार्यक्रम प्रत्येक छह महीने पर आयोजित करें. ताकि, गरीब लोगों को लाभ मिल सके.
चिकित्सकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक कार्य में रुचि लें, जो लोग आपके पास इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं, उनका सही तरह उपचार करें. एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि इस तरह के लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित होने से आम लोगों को लाभ मिलेगा. शंभु पांडेय ने कहा कि पिछले कई वर्षों से ट्रस्ट के माध्यम से लेंस प्रत्यारोपण का कार्य कर रहे हैं.
इस शिविर में 62 लोगों को लेंस लगाया गया है. इस मौके पर डाॅ हनुमान राम, डाॅ रामाशीष सिंह, डाॅ रविरंजन, डाॅ आइपी साहा, डॉ विनय कुमार, डाॅ नागेंद्र शर्मा, कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संजय कुमार यादव मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जयनंदन पांडेय ने किया, जबकि मरीजों का ऑपरेशन डाॅ यूएस सिंह, डाॅ भदानी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement