Advertisement
नोटबंदी के विरोध में कांग्रेस का पैदल मार्च
औरंगाबाद नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक हजार व पांच सौ रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शहर के मुख्य मार्ग होते हुए रमेश चौक पहुंचे, जहां प्रदर्शन […]
औरंगाबाद नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक हजार व पांच सौ रुपये के पुराने नोट बंद करने के फैसले के विरोध में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता शहर के मुख्य मार्ग होते हुए रमेश चौक पहुंचे, जहां प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो नोटबंदी की गयी है, उससे आमजनों को काफी नुकसान पहुंचा है. कालाधन समाप्त करने की बात कहते हुए नोटबंदी का असर आम जनता पर एक बोझ की तरह पड़ा है. जिस घर में वैवाहिक कार्य व अन्य कार्य हैं, उस घर में पैसे के लिए काफी परेशानी पहुंची है.
सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हुई है, जो दिन भर मजदूरी का कार्य कर अपना पेट चलाते थे और घर का चूल्हा जलता था, लेकिन नोटबंदी के बाद उन गरीब लोग पैसा के लिये बैंक व एटीएम का चक्कर लगा रहे हैं. कई बार तो यह देखा गया कि बैंक या एटीएम के पास कतार मेें खड़े लोगों पर पुलिस की लाठियां भी बरसीं, लेकिन इसे भी सहन करते हुए दिन भर अपना कार्य छोड़ कर बैंक का ही चक्कर काटते रहे.
नोटबंदी के बाद समय के साथ-साथ शारीरिक दोहन भी लोगों को हो रहा है. जिला प्रवक्ता सल्लू खान ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर प्रधानमंत्री द्वारा यह बड़ा घोटाला किया जा रहा है. इस मौके पर मुत्युंजय सिंह, श्यामबली पासवान, इरफान अंसारी, लल्लू सिंह, मदन सिंह, एनाम मुस्तफा खां, प्रकाश सिंह, अनवर जाफरी, जनेश्वर राम, अंबिका पासवान, रामाशीष आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement