Advertisement
शमशेरनगर पैक्स अध्यक्ष व सदस्य के लिए पड़े वोट
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर अनुमंडल-शमशेरनगर पैक्स का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदाताओं ने अध्यक्ष व 11 कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए वोट डाले. पैक्स गोदाम में बने दो और हाइस्कूल में बने दो, यानी चार मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदाताओं ने कतार में लग […]
दाउदनगर अनुमंडल : दाउदनगर अनुमंडल-शमशेरनगर पैक्स का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मतदाताओं ने अध्यक्ष व 11 कार्यकारिणी सदस्य पदों के लिए वोट डाले. पैक्स गोदाम में बने दो और हाइस्कूल में बने दो, यानी चार मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदाताओं ने कतार में लग कर वोट डाले. सुबह से ही कतार में मतदाता लगे हुए थे.
पैक्स गोदाम स्थित बूथ नंबर एक पर निर्धारित समय तक भी मतदाताओं की लंबी लाइन लगे होने के कारण आधा घंटा विलंब तक मतदान चला. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अशोक प्रसाद ने बताया कि करीब 60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. स्वच्छ व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. काफी संख्या में पुलिस बल व महिला पुलिस की तैनाती की गयी थी.
एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ संजय कुमार स्वयं कैंप किये रहे और आवश्यक दिशानिर्देश देते रहे. पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद भी मौजूद रहे. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रविप्रकाश सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु तत्पर दिखा. मतदाताओं को रोड से बूथ तक पहुंचने में कई स्थानों पर जांच का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement