Advertisement
शराब से लदा वाहन जब्त
औरंगाबाद/ओबरा : ओबरा थाना की पुलिस ने सोमवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर अवस्थित देवकली गांव के समीप से विदेशी शराब से लदे वाहन को जब्त किया है. वाहन से 42 पेटी में रखी 750 एमएल विदेशी शराब की 505 बोतलें को बरामद की गयी हैं. हालांकि, शराब धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहा. […]
औरंगाबाद/ओबरा : ओबरा थाना की पुलिस ने सोमवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर अवस्थित देवकली गांव के समीप से विदेशी शराब से लदे वाहन को जब्त किया है. वाहन से 42 पेटी में रखी 750 एमएल विदेशी शराब की 505 बोतलें को बरामद की गयी हैं. हालांकि, शराब धंधेबाज भाग निकलने में सफल रहा. उसका पता लगाने में ओबरा थाना की पुलिस जुटी है. ओबरा थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की रात देवकली गांव के समीप 407 वाहन व मारुति कार से टक्कर हो गयी. सूचना पर पुलिस देवकली गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंची.
उस दौरान 407 वाहन पर शराब लदी मिली. जब उसका जांच किया गया तो पाया गया कि 407 के डाला को काट कर बड़ा सा बॉक्स नीचे में बनाया हुआ था और उसी बॉक्स में विदेशी शराब की 42 पेटी शराब छुपा कर ले जायी जा रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की कीमत बिहार में फिलहाल पांच लाख से अधिक है. शराब कौन लेकर जा रहा था यह स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस कारोबारी तक पहुंचने के लिए अनुसंधान कर रही है. जल्द ही शराब धंधेबाज को भी पकड़ लिया जायेगा. बरामद शराब से संबंधित थाने में अज्ञात कारोबारी व वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शराब ढोनेवाले वाहन पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर भी गलत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement