12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगन शुरू होते ही थोक बाजार में बढ़े भाव

नोटबंदी के बाद राशन के दाम में आयी उछाल औरंगाबाद सदर : नोटबंदी के बाद बाजार में छायी मंदी के कारण व्यवसायी व आम लोग सभी परेशान थे, कि तभी नोटबंदी के कारण बाजार में राशन के मूल्य में अचानक आयी तेजी ने लोगों को चौंका दिया है. किराना सामान के मूल्य में अचानक आयी […]

नोटबंदी के बाद राशन के दाम में आयी उछाल

औरंगाबाद सदर : नोटबंदी के बाद बाजार में छायी मंदी के कारण व्यवसायी व आम लोग सभी परेशान थे, कि तभी नोटबंदी के कारण बाजार में राशन के मूल्य में अचानक आयी तेजी ने लोगों को चौंका दिया है. किराना सामान के मूल्य में अचानक आयी उछाल से हर कोई दंग है. इधर, लगन भी शुरू होने से थोक बाजार में राशन के मूल्य बढ़ा दिये गये हैं.
जिसका गहरा असर आम लोगों पर पड़ रहा है. बाजार में आटा, तेल, रिफाइन, दूध, मैदा, बेसन, चीनी सहित अन्य किराना सामान के मूल्य में वृद्धि हुई है. बाजार के राशन व्यवसायी बताते हैं कि कल तक आटा 2200 प्रति क्विंटल बिक रहा था. लेकिन, अब यह 2400 रुपये क्विंटल बिक रहा है. सरसों का तेल 1240 रुपये बिक रहा था, जिसे अब बढ़ा कर 1340 रुपये कर दिया गया है. वहीं शादी में मिठाई व अन्य सामग्री बनाने के उपयोग में आने वाले मधुसूदन दूध का मूल्य ढाई सौ रुपये किलो से सीधे 390 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है.
मैदा की कीमत बाजार में 2300 रुपये क्विंटल के आसपास थी, जो बढ़ कर 2450 रुपये हो गयी है. दुकानदारों ने बताया कि थोक बाजार में आटा का मूल्य तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल हो सकता है और जब तक बाजार में नये फसल नहीं आयेगी, तब तक बाजार का भाव ऐसा ही बना रहेगा. व्यवसायी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि आटा मिल, तेल मिल आदि जगहों पर पुराने 500 व 1000 के नोट नहीं लिये जाने के कारण कीमतों में वृद्धि हुई है. इसके अलावे कोई भी व्यवसायी अपने खाते में भी रुपये लेने से इनकार कर रहा है. इधर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के नाम पर मूल्यों में वृद्धि व्यवसायी न करें. अगर ऐसी सूचना मिलती है, तो दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें