औरंगाबाद सदर : अक्सर राजनीतिक पार्टी में पदों को लेकर घमसान होता रहा है. इस बार जिला कांग्रेस कमेटी में पार्टी प्रवक्ता पद को लेकर दो लोगों में घमसान छिड़ गया है. एक तरफ पूर्व से रहे प्रवक्ता रामविलास सिंह आज भी अपनी दावेदारी पार्टी प्रवक्ता के रूप में कर रहे हैं, लेकिन पार्टी जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने पार्टी के कार्यकारी प्रवक्ता के रूप में शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू का नाम घोषित कर दिया है, जिसके कारण इन दिनों कांग्रेस में इस पद को लेकर अंतर्कलह शुरू हो गया है.
सोमवार को पार्टी के प्रवक्ता रामविलास सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह को विगत विधानसभा चुनाव में दल विरोधी कार्य करने को लेकर पार्टी के प्रत्याशियों ने इन्हें दल से निष्कासित करने के लिए कार्रवाई की थी. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी में यह मामला आज भी विचारधीन है. ऐसे में जिला कांग्रेस का कार्यकारी प्रवक्ता किसी को नियुक्त करने का इन्हें जब अधिकार ही नहीं तो ये कैसे सल्लू खान को पार्टी के कार्यकारी प्रवक्ता का प्रमाण दे दिया.
उन्होंने कहा कि इस तरह के हरकतो से पार्टी का मान सम्मान पर आघात पहुचा है. इस संबंध में पूछे जाने पर पार्टी जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि पार्टी में तीन पद प्रवक्ता का है, जिसमें एक रामविलास सिंह का नाम पहले से चयनित है, दूसरे पद पर भी पार्टी प्रवक्ता नियुक्त है, तीसरे पद पर देवीदयाल सिंह प्रवक्ता के रूप में थे, जिनके जगह पर शाहनवाज खा उर्फ सल्लू को चयनीत किया गया है.