एक कट्टा, दो कारतूस बरामद
Advertisement
भदवा बैंक लूटकांड में बसंत गिरफ्तार, संतोष की तलाश
एक कट्टा, दो कारतूस बरामद रफीगंज बस स्टैंड से हुई गिरफ्तारी औरंगाबाद नगर : रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवा बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक लूटकांड में शामिल एक अपराधी बसंत चौहान उर्फ लंबू उर्फ बसंत नोनिया निवासी महतमपुर थाना शेरघाटी जिला गया को रफीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से […]
रफीगंज बस स्टैंड से हुई गिरफ्तारी
औरंगाबाद नगर : रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवा बाजार स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक लूटकांड में शामिल एक अपराधी बसंत चौहान उर्फ लंबू उर्फ बसंत नोनिया निवासी महतमपुर थाना शेरघाटी जिला गया को रफीगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल व 1210 रुपये नकद बरामद किये हैं. इसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर रफीगंज बस स्टैंड से हुई है. प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसडीपीओ पीएन साहू ने बताया कि रफीगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक अपराधी लूट की योजना बनाने के लिए रफीगंज बस स्टैंड पर आया हुआ है
सूचना के आधार पर रफीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहूद अख्तर, दारोगा पंकज कुमार, नरोतम चंद्र ने एक रणनीति के तहत छापेमारी की, जहां से बसंत चौहान को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी ने 28 सितंबर 2016 को रफीगंज थाना क्षेत्र के भदवा बैंक लूटकांड में संलिप्तता स्वीकार की है. एसडीपीओ ने बताया कि बसंत चौहान ने बैंक लूट में शामिल अन्य अपराधियों के नामों का खुलासा किया है. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. इस पर धनबाद व गया जिले के शेरघाटी थाने में कई मामले दर्ज हैं.
संतोष के पास है बैंक लूट का पैसा : एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधी बसंत चौहान ने बताया है कि बैंक लूट का सारा पैसा गैंग का मुख्य सरगना संतोष कुमार के पास है, जो कासमा थानाक्षेत्र का रहनेवाला है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बसंत चौहान अपने ससुराल फेसर थानाक्षेत्र के फतेहा में रह कर इस घटना को अंजाम देने के लिये गैंग बनाता था. यही से बैंक लूटकांड की योजना बनी थी और फिर घटना का अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement