25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धाम की देखरेख को बनी कमेटी संत का पंचमुखी अग्निदान

दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु. अंबा : श्रीकृष्णपुरी ठाकुरबाड़ी कल्पवृक्ष धाम परता के महंत बाबा नागा गणेश दास अंतिम संस्कार शुक्रवार को ठाकुरबाड़ी के समीप हीं बतरे नदी तट पर किया गया. इनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सबों ने फूल-माला व वस्त्र देकर बाबा काे नमन किया. धाम पर […]

दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु.

अंबा : श्रीकृष्णपुरी ठाकुरबाड़ी कल्पवृक्ष धाम परता के महंत बाबा नागा गणेश दास अंतिम संस्कार शुक्रवार को ठाकुरबाड़ी के समीप हीं बतरे नदी तट पर किया गया. इनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सबों ने फूल-माला व वस्त्र देकर बाबा काे नमन किया. धाम पर पहुंचे सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम थीं और सभी धाम के लिए उनके योगदान की चर्चा कर रहे थे. बीडीओ मनोज कुमार, सीओ ठुईंया उरांव, अंबा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जिप सदस्य अजय भूईंया,
भारतीय जन सेवा परिषद के राष्ट्रीय सचिव अशोक कुमार सिंह, मुखिया बनारसी पासवान समेत दर्जनों लोग जनप्रतिनिधि उनके अंतिम दर्शन को पहुंचे. बाबा नागा दास का निधन गुरुवार की शाम हो गया. वे करीब 70 वर्ष के थे और पिछले 30 वर्ष से धाम का महंत थे. इनके पहले बाबा गोर्वधन दास महंत थे. कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां भव्य मेला लगा था. मेला के दिन बाबा पूरे दिन आसन लगा कर बैठे रहे. इसी दिन से इनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. पांच लोगों ने मिल कर बाबा को पंचमुखि अग्निदान दिया. मुखाग्नि देनेवालो में श्री पांडेय, अवधेश मिश्रा, कुशवेंद्र मिश्र, युगेश सिंह, विजय कुमार का नाम शामिल है. इस मौके पर महिला कॉलेज के प्राचार्य दिनेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, केदार प्रसाद, इंद्रदेव सिंह, आलोक पांडेय, सरुण पासवान, रविंद्र यादव, वरुण पासवान, मो असलम आदि थे.
संगमरमर का बनेगा स्मारक : जिस स्थान पर बाबा नागा दास के अंतिम संस्कार किया गया, वहां संगमरमर का स्मारक बनाया जायेगा. दर्शन के लिए पहुंचे भारतीय जन सेवा परिषद के सचिव अशोक कुमार सिंह ने जल्द ही स्मारक बनाने की बात कही. स्थानीय भक्तों ने बताया कि बाबा की इच्छा के अनुसार माताजी के स्मारक के समीप ही इनका दाह संस्कार किया गया है.
आमसभा में हुआ कमेटी का गठन : धाम की विधि-व्यवस्था देखने के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसके लिए पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आमसभा की गयी. सभा में उत्तराधिकारी पर चर्चा किया गया. लोगों ने कहा कि फिलहाल धाम की देख-रेख कमेटी के जिम्मे होगी. कमेटी हीं उत्तराधिकारी का चयन करेगी. अध्यक्ष ने बताया कि 29 नवंबर को कल्पवृक्ष धाम में भंडारा किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर 20 नवंबर को बैठक की जायेगी. कमेटी में 45 सदस्य बनाये गये हैं.
नवंबर 2011 में आये थे सीएम : कल्पवृक्ष धाम की महिमा को जानकर 2011 के नवंबर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां दर्शन के लिए आये थे. बाबा से बातचीत के दौरान उन्होंने मंदिर को लेकर कई आश्वासन भी दिये थे. बाबा की इच्छा थी मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड में अधिकृत हो. निवर्तमान एसडीओ केडी प्रोज्ज्वल ने अपने कार्यकाल में धाम को सौंदर्यीकरण कराया था. लोग बताते हैं कि द्वापर युग मे समुद्र मंथन के दौरा कल्पवृक्ष निकला था, जिसे सत्यभामा के आग्रह पर पृथ्वी पर छोड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें