13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइस्कूल को तीन साल में भी नहीं मिले शिक्षक

कोर्स पूरा करने के लिए छात्र छात्राओं को कोचिंग व ट्यूशन का लेना पड़ रहा सहारा नवीनगर : स्थानीय प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कांडी में अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में अब तक एक भी शिक्षक नहीं है. वर्ष 2013-14 में मध्य विद्यालय को प्लस टू हाइस्कूल की मान्यता प्राप्त हुई. लगभग तीन साल […]

कोर्स पूरा करने के लिए छात्र छात्राओं को कोचिंग व ट्यूशन का लेना पड़ रहा सहारा
नवीनगर : स्थानीय प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम कांडी में अवस्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में अब तक एक भी शिक्षक नहीं है. वर्ष 2013-14 में मध्य विद्यालय को प्लस टू हाइस्कूल की मान्यता प्राप्त हुई. लगभग तीन साल बीतने के बावजूद उच्च विद्यालय में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के लिए एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं किये गये हैं.
प्रधानाध्यापक नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि उच्च विद्यालय में 50 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. इन्हें मध्य विद्यालय के ही शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाता है. सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्लस टू विद्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है. छात्र मुन्ना कुमार, ओम प्रकाश राम, संसलेश विश्वकर्मा, दीपा कुमारी, गुड़िया कुमारी ने बताया कि हाइस्कूल में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं को शिक्षक नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कोर्स पूरा करने के लिये ट्यूशन एवं कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है. जैसे -तैसे मध्य विद्यालय के ही शिक्षकों के सहारे शिक्षण कार्य किया जा रहा है. न तो विद्यालय में हम सबों के लिए पुस्तकालय है और न ही लैब की कोई व्यवस्था है, ऐसे में किस तरह शिक्षा दी जा रही होगी, यह कोई कहने की बात नहीं है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक नरेंद्र बहादुर सिंह से पूछने पर कहा कि हमने कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों से शिक्षक पदस्थापित करने की मांग की है.
साथ ही, संसाधन उपलब्ध कराने की भी बात मौखिक व लिखित रूप में कई बार अधिकारियों तक पहुंचायी जा सकती है. वहीं विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उच्च विद्यालय में पढ़नेवाले छात्र-छात्राओं की स्थिति काफी बदतर हो गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि नियोजन की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित है, जिसके चलते शिक्षकों के पदस्थापना में विलंब हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें