27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में बड़ा पचगढ़ ने साहिबगंज को हराया

साहिबगंज : राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को खेला गया. इसमें बड़ा पंचगढ़ ने रोख्क मुकाबले में साहिबगंज कॉलेज ए टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 गोल से हराया. पुलिस लाइन मैदान में डीसी शैलेश चौरसिया एवं पुलिस अधीक्षक पी मुरूगन ने फाइनल मैच की शुरुआत की. इससे पहले […]

साहिबगंज : राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को खेला गया. इसमें बड़ा पंचगढ़ ने रोख्क मुकाबले में साहिबगंज कॉलेज ए टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 गोल से हराया. पुलिस लाइन मैदान में डीसी शैलेश चौरसिया एवं पुलिस अधीक्षक पी मुरूगन ने फाइनल मैच की शुरुआत की. इससे पहले दोपहर में खेले गये पहले सेमीफाइनल में साहिबगंज कॉलेज ए टीम ने मंडरो को पेनाल्टी शूट आउट में 4-2 गोल से हराया.

दूसरे सेमीफाइनल में बड़ा पंचगढ़ ने साहिबगंज कॉलेज बी टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 7-6 गोल से हराया. इस अवसर पर डीडीसी राजकुमार, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमित प्रकाश, डीइअो सतीशचंद्र सिंकु, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी प्रभात शंकर, बीडीअो अंगारनाथ स्वर्णकार, अंचलाधिकारी रामनरेश सोनी, जिला खेलकूद संघ के सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें