सभी डाकघरों में लटके रहे ताले
औरंगाबाद (कोर्ट) : डाक कर्मचारियों का बुधवार से शुरू दो दिवसीय देश व्यापी हड़ताल का व्यापक असर जिले में रहा. हड़ताल के कारण जिले के प्रधान डाक घर, उप डाक घर व शाखा डाक घर समेत सभी 384 डाक घरों के मुख्य गेटों पर ताले लटके रहे. केंद्र महासंघ के आह्वान पर जिले के डाक कर्मियों ने बुधवार से हड़ताल शुरू किया. इसे गुरुवार तक जारी रखने का एलान किया. हड़ताल के कारण सभी डाक घरों में काम-काज भी ठप रहा.
डाक कर्मियों ने डाक घरों के मुख्य गेट पर ताला जड़ कर गेट के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय में भी प्रधान डाक घर के मुख्य गेट के सामने औरंगाबाद प्रमंडल के राष्ट्रीय कर्मचारी संघ वर्ग-3, अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग-3, ग्रामीण डाक सेवक संघ, अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले डाक कर्मचारियों ने मांगों को लेकरप्रदर्शन किया.
इस मौके पर लक्ष्मण प्रसाद सिंह, नंद किशोर राम, अशोक कुमार सिंह, रणवीर कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सरोज कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, अमरेश कुमार सिंह, नीतीश कुमार, संजय प्रसाद सिंह, गिरीश राम, नरेंद्र कुमार सिंह, विंदेश्वर यादव, वीरेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, मजंय कुमार, परेवज आलम, मोहम्मद सफकत इजहार, उपेंद्र कुमार, मुन्द्रिका सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे. डाक कर्मियों ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण यह हड़ताल शुरू किया गया है. सरकार की नयी आर्थिक नीति, निजीकरण नीति, ठेका करण नीति के कारण स्थायी नौकरी अस्थायी दिशा की ओर बढ़ रही है. इसके कारण कर्मी उपयोग कर फेंक देने वाली स्थिति महसूस कर रहे हैं.