28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी प्रतिभा से समाज को गौरवान्वित कर रहीं बेटियां

कृष्ण कोचिंग सेंटर में बेटी बचाओ अभियान के तहत परिचर्चा आयोिजत बारुण : खंड मुख्यालय स्थित कृष्ण कोचिंग सेंटर में ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘बेटी बचाओ अभियान’ पर परिचर्चा की गयी, जिसमें सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों से शिक्षिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षक आलोक कुमार ने कहा कि जिस तरह […]

कृष्ण कोचिंग सेंटर में बेटी बचाओ अभियान के तहत परिचर्चा आयोिजत
बारुण : खंड मुख्यालय स्थित कृष्ण कोचिंग सेंटर में ‘प्रभात खबर’ द्वारा आयोजित ‘बेटी बचाओ अभियान’ पर परिचर्चा की गयी, जिसमें सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों से शिक्षिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में शिक्षक आलोक कुमार ने कहा कि जिस तरह से लड़कियों की जनसंख्या दिन-प्रतिदिन कम होती जा रही है, वह काफी सोचनीय विषय है.
आनेवाले समय में हमारे समाज के लिए काफी समस्या का विषय होगा, जिससे उभरना काफी मुश्किल होगा. भविष्य में ऐसा न हो, इसलिए हम सभी को अभी से ही इसके लिए लड़कियों के प्रति बदले हुए नज़रिये को बदलना होगा. इस पर शिक्षिका शोभा कुमारी ने कहा कि लड़कियों की कम संख्या में केवल महिलाओं का ही नहीं पुरुषों का भी बराबर सहयोग है, क्योंकि दहेज जैसी सोच उन्हीं के मन में पनपती है और फिर लड़कियों के जन्म से डरते हैं.
इस पर शिक्षिका पूनम कुमारी ने कहा कि जब तक पुरुष इस विषय पर आगे नहीं आयेंगे, तब तक हमारे समाज की ऐसी ही दशा बनी रहेगी. इसलिए पुरुषों का सहयोग सर्वोपरि है. कोचिंग के निदेशक कृष्णा कुमार ने कहा कि आज हमारे समाज को जितना लड़कियों ने गौरवान्वित महसूस कराया है, उतना किसी ने नहीं कराया. इसलिए लड़कियों की घटती जनसंख्या पर सभी को मिल कर सोचना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें