24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन निर्धारण में लापरवाही पर आक्रोश

औरंगाबाद नगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की एक आवश्यक बैठक शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बारूण में सम्पन हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने शिक्षकों के वेतन निर्धारण में की जा रही लापरवाही पर घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए नियमानुसार दो वर्षों की सेवा पूरा करने […]

औरंगाबाद नगर : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की एक आवश्यक बैठक शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र बारूण में सम्पन हुई.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार ने शिक्षकों के वेतन निर्धारण में की जा रही लापरवाही पर घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए नियमानुसार दो वर्षों की सेवा पूरा करने तथा प्रशिक्षण पूरा कर लेने वाले शिक्षकों को ग्रेड पे के साथ वार्षिक वेतन वृद्धि की लाभ तथा उनके एरियर भुगतान की मांग की. सचिव मनोज कुमार ने शिक्षकों के सेवा शर्त नियमावली निर्धारण में सरकार द्वारा की जा लापरवाही पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार के कथनी एवं करनी में बहुत फर्क है.
सरकार सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए ही शिक्षकों के हितों के नजरअंदाज करते आ रही है, जिसके कारण सेवा शर्त निर्धारण में विलंब किया जा रहा है. जिला सलाहकार छठु सिंह ने आह्वान किया कि सरकार शिक्षकों से सिर्फ गुणवतापूर्ण शिक्षा चाहती है,लेकिन उसके लिये उपर्युक्त संसाधन मुहैया नहीं करा रही है. शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य को छोड़कर दूसरे कार्यों में लगाये रहती है. विद्यालय में जीविका एवं
पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण /अनुश्रवण के नाम पर मानसिक एवं आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है बैठक को दिलीप कुमार, प्रशांत प्रियदर्शी,प्रियंका प्रियदर्शनी एवं सुरेश कुमार गुप्ता ने भी संबोधित किया. बैठक में रविशंकर सिंह,शिव प्रसाद,रौशन कुमार,कमेंद्र कुमार,नमिता कुमारी,हारून रशिद,मोहन पांडेय, विमला सिन्हा,रीता कुमारी, इम्तियाज अहमद आदि शिक्षकों ने शिरकत किया. कोषाध्यक्ष एवे प्रखंड अध्यक्ष ने राज्य संघ के आदेशानुसार पूरे प्रखंड में सदस्यता अभियान तेजी से चलाने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें