अदालत का उद्घाटन करते जिला जज बलराम दुबे, एसपी सत्यप्रकाश व अन्य.
Advertisement
तीन पीढ़ियों को खुशी देगी लोक अदालत : जिला जज
अदालत का उद्घाटन करते जिला जज बलराम दुबे, एसपी सत्यप्रकाश व अन्य. औरंगाबाद नगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी़ इसका उद्घाटन जिला जज बलराम दुबे, पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दयाशंकर सिंह, विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया. जिला जज श्री दुबे ने […]
औरंगाबाद नगर : शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी़ इसका उद्घाटन जिला जज बलराम दुबे, पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दयाशंकर सिंह, विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने किया. जिला जज श्री दुबे ने कहा कि लोक अदालत में फैसला न्यायाधीश नहीं बल्कि लोग खुद करते हैं. लोक अदालत में निपटाये गये मामले में कोई अपील नहीं होती है. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुप्रीम कोर्ट द्वारा शुरू की गयी, ताकि सुलहनीय मामलों को निपटाया जा सके. जब सुलह के आधार पर मामला निबट जायेगा तो, तीन पीढ़ियों को बर्बाद होने से लोग खुद को बचा लेंगे. न्यायालय में सिर्फ तारीख पर तारीख मिलती है़ अपील है कि तारीख का चक्कर छोड़ सुलह के माध्यम से मामले को निबटाये.
समझौता के आधार पर तुरंत न्याय मिल जायेगा. लोक अदालत में कोई शुल्क नहीं लगता है. एसपी सत्यप्रकाश ने कहा कि व्यक्ति, गांव व समाज कभी खत्म होने वाला नहीं है. राष्ट्र को जोड़ने के लिए न्याय की प्रक्रिया बनी थी. समाज को मजबूत करें तभी आगे बढ़ेंगे. विधिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश में जितने मामले लंबित हैं उसे निष्पादन करने के लिये 40 हजार जजों की आवश्यकता है़ वर्तमान में 21 हजार जज हैं. इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ओमप्रकाश, वशिष्ठ नारायण सिंह, सीजीएम गोपालजी, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, बैंक के सीनियर ऑफिसर डाॅ सारंगधर सिंह, वरीय उपसमाहर्ता सुनील कुमार सिंह, सतीश कुमार स्नेही आदि थे़
4225 मामले िनबटे
शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था .इसको लेकर जिला जज बलराम दूबे द्वारा 13 बेंचो का गठन किया गया था.जिसमें कुल 4225 मामले का निष्पाद किया गया. वहीं तीन करोड़ ऋण की वसूली विभिन्न बैंकों द्वारा की गयी.जिसमें 27 आपराधिक ,18 एमभी, 2 परिवारिक ,2 सिविल मामले, 3213 राजस्व, एक बिजली विभाग से संबंधित ,25 टेलीफोन विवाद से संबंधित,350 बैंक से संबंधित मामले एवं 587 ,धारा 107,144 का मामला निष्पादित किया गया. उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement