Advertisement
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कल्लू ने बांधा समां
गोपाष्टमी पूजा पर पशुपालन मंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन हसपुरा : हसपुरा हाइस्कूल के बड़ी खेल मैदान में लगातार 25वें वर्ष भी गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर मानव विकास मंच की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार, जिला […]
गोपाष्टमी पूजा पर पशुपालन मंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
हसपुरा : हसपुरा हाइस्कूल के बड़ी खेल मैदान में लगातार 25वें वर्ष भी गोपाष्टमी पूजा के अवसर पर मानव विकास मंच की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक डाॅ रणविजय कुमार, जिला पर्षद अध्यक्ष नीतू सिंह सहित गण्यमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सूर्यदेव सिंह व संचालन शिक्षक नेता राम एकबाल सिंह ने किया. आगत अतिथियों का स्वागत मंच के सचिव रामाश्रय प्रसाद सिंह, पूजा समिति के पीरू मुखिया नागेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष सचिन कुमार, संस्था के निदेशक चंद्रदेव सिंह ने किया.
मंत्री श्री सिंह ने गोपाष्टमी पूजा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीकृष्ण भगवान ने गोपियों की रक्षा के लिए गोवर्द्धन पहाड़ को उठा लिया था और महाभारत के युद्ध में विजय प्राप्त किया था. उन्होंने कहा कि आप के लिए भी बिहार सरकार गो-पालन योजना चला रही है. इसका लाभ उठाएं. नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना में गो पालन महत्वपूर्ण योजना है. डाॅ रणविजय कुमार ने मंच के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनसैलाब साबित कर दिया है की श्रीकृष्ण भगवान भारत के जन- जन में समाहित हैं. संस्था की ओर से मैट्रिक के परीक्षा में जिला में स्थान लाये इम्तेयाज अंसारी, प्रखंड में लड़कियों मे टॉपर मनीषा कुमारी सहित मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
रामाश्रय प्रसाद सिंह ने मंच की स्थापना काल से अब तक की उपलब्धियों को विस्तार से रखा. बीडीओ वेदप्रकाश समेत पत्रकारों को शॉल देकर सम्मानित किया. भोजपुरी गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू तथा सिने स्टार गायिका रानी मिश्रा ने अपने सहयोगियों के साथ पूरी रात कार्यक्रम के आये श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम की सफलता पर जिला पार्षद शिवरतिया देवी, संगीता कुमारी, शंकर यादवेंदु, संजय कुमार, पन्ना लाल यादव, बीरेंद्र सिंह, राम अयोध्या प्रसाद, सुदामा यादव, लोरिक यादव, अरविंद सिंह, नरेश सिंह, विनीत शर्मा ने इस तरह के आयोजन की सफलता पर श्रोताओं के प्रति प्रसन्नता जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement